Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hong Kong Squad: हांगकांग ने एशिया कप 2025 के लिए घोषित की टीम, 'बाबर' को बनाया उप-कप्तान

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    हांगकांग ने आगामी 2025 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यासिम मुर्तजा की अगुवाई में चीनी टीम अपने पांचवें एशिया कप में भाग लेगी। टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबर हयात को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। हांगकांग अपना मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

    Hero Image
    हांगकांग ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का किया एलान। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग ने आगामी 2025 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यासिम मुर्तजा की अगुवाई में चीनी टीम अपने पांचवें एशिया कप में भाग लेगी। इससे पहले वह 2004, 2008, 2018 और 2022 में खेल चुकी है। बाबर हयात को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगकांग टूर्नामेंट में ग्रुप-बी का हिस्सा है। वे अपने अभियान की शुरुआत पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे। फिर ग्रुप चरण में बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ दो और मैच खेलेंगे। अगर वे शीर्ष दो में जगह बनाते हैं, तो वे सुपर-फोर चरण में पहुंच जाएंगे। जहां ग्रुप ए की सर्वश्रेष्ठ दो टीमों के खिलाफ राउंड रॉबिन मुकाबला होगा।

    हांगकांग ने स्क्वाड का किया एलान

    भारत और पाकिस्तान के बाद अब हांगकांग की टीम ने भी अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है। हांगकांग ने अपने दल में ज्यादातर भारत और पाकिस्तान मूल के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। चीनी टीम पांचवीं बार एशिया कप में हिस्सा लेगी।

    हांगकांग की टीम में स्पिनर गेंदबाज के साथ मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप भी शामिल है। बता दें कि टीम में शामिल बाबर हयात एशिया कप टी20 में पहला शतक जड़े वाले बल्लेबाज बने थे। इसके बाद विराट कोहली ने शतक जड़ा था। इन दोनों के अलावा एशिया कप टी20I में अन्य कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना सका है।

    2025 एशिया कप के लिए हांगकांग का स्क्वाड-

    यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद।

    यह भी पढ़ें- 'प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगी जगह', पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बयान ने मचाई खलबली, Sanju Samson के लिए बजी खतरे की घंटी

    यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की एक खासियत भारत को बनाएगी एशिया का सरताज, वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी