Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने बदला महिला वर्ल्ड कप का कार्यक्रम, बेंगलुरू से छीनी मेजबानी, अब इस स्टेडियम में होंगे मैच

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:18 PM (IST)

    अगले महीने की 30 तारीख से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में आईसीसी ने बदलाव किया है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने भारत के एक स्टेडियम से मेजबानी छीन दूसरे स्टेडियम को दी है और इसके बाद एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

    Hero Image
    अगले महीने से शुरू हो रहा है महिला वनडे वर्ल्ड कप

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में आईसीसी ने बदलाव किया है। आईसीसी ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से मेजबानी छीन ली है और किसी अन्य स्टेडियम को दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल पांच स्टेडियमों में इस वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। उनमें से एक स्टेडियम बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम था जिसमें अब मैच नहीं होंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि बेंगलुरू में जो मैच खेले जाने थे वो अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

    इसलिए गई मेजबानी

    इस स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाने थे जिसमें से तीन मैच लीग स्टेज के थे और एक सेमीफाइनल मैच था, अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती तो ये खिताबी मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाता। ये सभी मैच अब डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। दरअसल, चिन्नास्वामी स्टेडियम को कर्नाटक सरकार ने मैचों के आयोजन के लिए असुरक्षित पाया है और इसी कारण आईसीसी ने इस स्टेडियम से मेजबानी ले ली है।

    आईपीएल-2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 17 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया था और इस जीत का जश्न चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाया गया था। जब स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था तब स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिसमें 11 लोंगों की जान चली गई थी। इसकी जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट में स्टेडियम को मैचों के लिए आयोजन के लिए असुरक्षित पाया गया है और फिर आईसीसी ने अपना फैसला लिया है।

    इन जगहों पर होने हैं मैच

    महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच किया जाना है। भारत में कुल चार शहरों में ये मैच खेले जाने हैं जिनमें गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापट्टनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम शामिल है। वहीं श्रीलंका के कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भी इसमें शामिल है। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर खिताबी मुकाबला कोलंबों में होगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगा।

    यह भी पढ़ें- अजीत अगरकर के दोस्तों की होने वाली है छुट्टी, BCCI ने निकाली वैकेंसी, जानिए कौन ले सकता है जगह

    यह भी पढ़ें- 37 साल की भारतीय स्पिनर ने सभी प्रारूपों से लिया संन्‍यास, पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू