ICC ने बदला महिला वर्ल्ड कप का कार्यक्रम, बेंगलुरू से छीनी मेजबानी, अब इस स्टेडियम में होंगे मैच
अगले महीने की 30 तारीख से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में आईसीसी ने बदलाव किया है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने भारत के एक स्टेडियम से मेजबानी छीन दूसरे स्टेडियम को दी है और इसके बाद एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में आईसीसी ने बदलाव किया है। आईसीसी ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से मेजबानी छीन ली है और किसी अन्य स्टेडियम को दे दी है।
कुल पांच स्टेडियमों में इस वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। उनमें से एक स्टेडियम बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम था जिसमें अब मैच नहीं होंगे। आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि बेंगलुरू में जो मैच खेले जाने थे वो अब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसलिए गई मेजबानी
इस स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले जाने थे जिसमें से तीन मैच लीग स्टेज के थे और एक सेमीफाइनल मैच था, अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती तो ये खिताबी मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाता। ये सभी मैच अब डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। दरअसल, चिन्नास्वामी स्टेडियम को कर्नाटक सरकार ने मैचों के आयोजन के लिए असुरक्षित पाया है और इसी कारण आईसीसी ने इस स्टेडियम से मेजबानी ले ली है।
आईपीएल-2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 17 साल बाद ये खिताब अपने नाम किया था और इस जीत का जश्न चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाया गया था। जब स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था तब स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिसमें 11 लोंगों की जान चली गई थी। इसकी जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट में स्टेडियम को मैचों के लिए आयोजन के लिए असुरक्षित पाया गया है और फिर आईसीसी ने अपना फैसला लिया है।
Mark your calendars 🗓️
— ICC (@ICC) August 22, 2025
The updated schedule for ICC Women's Cricket World Cup 2025 is out 🏆 #CWC25 | Details 👇 https://t.co/jBoQOHox5V
इन जगहों पर होने हैं मैच
महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच किया जाना है। भारत में कुल चार शहरों में ये मैच खेले जाने हैं जिनमें गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापट्टनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम शामिल है। वहीं श्रीलंका के कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम भी इसमें शामिल है। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर खिताबी मुकाबला कोलंबों में होगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।