Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jasprit Bumrah क्रिकेट एक्‍शन में कब लौटेंगे? स्‍टार तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिये खुद दिया बड़ा अपडेट

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 06:18 PM (IST)

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्‍क्वॉड में शामिल किया गया था। अब बुमराह ने अपनी इंजरी पर अपडेट दिया है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की तस्‍वीर।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी हो रही है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। टीम इंडिया के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्‍क्वॉड में शामिल किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडनी टेस्‍ट के दौरान हुए चोटिल

    ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान बुमराह को चोट लगी थी। सिडनी में खेले गए 5वें टेस्‍ट में तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह इंग्‍लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी नहीं खेले थे। हालांकि, बुमराह के बिना ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा जमाया।

    बुमराह ने शेयर की पहली पोस्‍ट

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद बुमराह का पहला रिएक्‍शन सामने आया है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि तेज गेंदबाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं। बुमराह इन दिनों रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए बेकरार हैं। तस्‍वीर के साथ बुमराह ने कैप्‍शन में रीबिल्‍डिंग लिखा है। बुमराह चोट से उबरकर फिर से मैदान पर आना चाहते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

    20 फरवरी से शुरू करेगी अभियान

    • भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी।
    • पहले मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्‍लादेश से होगा।
    • इसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा।
    • भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप स्‍टेज मैच में न्‍यूजीलैंड से टकराएगी। यह टक्‍कर 2 मार्च को होगी।
    • सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जा रही है।
    • ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से बाहर हुए Jasprit Bumrah, इस बल्लेबाज को भी सेलेक्टर्स ने टीम से निकाला, इन दो खिलाड़ियों की मिली जगह

    भारतीय टीम का शेड्यूल

    • 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्‍लादेश- दुबई
    • 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्‍तान- दुबई
    • 2 मार्च: भारत बनाम न्‍यूजीलैंड- दुबई

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर आखिरकार गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- 'मैं नहीं बता सकता...'

    comedy show banner
    comedy show banner