Champions Trophy 2025 की सेमीफाइनलिस्ट तय, 2023 विश्व कप से गहरा नाता; इस बार इतिहास रचेंगे रोहित?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारो सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चयन हो गया है। ग्रुप-ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड तो वहीं ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी यही चारों टीमें सेमीफाइनल खेली थीं। एक बार फिर यही चारों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। क्या रोहित इस बार इतिहास रच पाएंगे या नहीं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी। अब कारवां आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो गई हैं। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मैच 9 मार्च को होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी।
Australia 🇦🇺 India 🇮🇳 New Zealand 🇳🇿 South Africa 🇿🇦
— ICC (@ICC) March 1, 2025
We have our 4️⃣ semi-finalists of the #ChampionsTrophy 2025 🔥
More ➡️ https://t.co/0MmEMSIfFq pic.twitter.com/nZeGXCUzJ7
पाकिस्तान सहित चार टीमें हुईं बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पाकिस्तान को अपने ही घर में शर्मसार होना पड़ा। वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट टीमें भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाईं।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमेंः-
- 6 - भारत
- 6 - दक्षिण अफ्रीका
- 5 - ऑस्ट्रेलिया
- 4 - इंग्लैंड
- 4 - पाकिस्तान
- 4 - न्यूजीलैंड
- 3 - वेस्टइंडीज
- 3 - श्रीलंका
- 1 - बांग्लादेश
भारत का न्यूजीलैंड से बचा है मैच
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड ने भी अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। भारत और न्यूजीलैंड का ग्रुप स्टेज में एक मैच बचा हुआ है, जो दोनों टीमों के बीच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।
तीन मैच पाकिस्तान में बारिश से धुले
ग्रुप-बी के दो मुकालबे बारिश की भेंट चढ़े, जबकि ग्रुप-ए का एक मैच बारिश के चलते रद कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल गया था। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मैच भी बारिश के चलते नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।