इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ी पर आईसीसी ने ठोका जुर्माना, जेब से गई मोटी रकम, इस बात की मिली सजा
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ी पर मैदान पर दुर्व्यवहार करने के कारण जुर्माना ठोका है। इस खिलाड़ी की इंग्लैंड की खिलाड़ी से बहस हो गई थी। इसके अलावा आईसीसी ने इंग्लैंड की टीम पर भी फाइन लगयाा है। जानिए क्या है वजह?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर किए गए व्यवहार पर नजरें रखती है। वह छोटी सी गलती पर भी खिलाड़ियों को सजा देती है और जरूरत पड़ने पर उनकी जेब भी काटती है। कुछ ऐसा ही भारतीय खिलाड़ी के साथ हुआ है। इस खिलाड़ी को अपने बुरे व्यवहार के कारण आईसीसी से फटकार सुननी पड़ी है। सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इंग्लिश टीम को भी आईसीसी ने सजा सुनाई है।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला वनडे साउथैम्पटन में खेला गया था। मैच में भारतीय खिलाड़ी प्रतिका रावल ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे आईसीसी नाराज हो गई और उसने खिलाड़ी पर जुर्माना ठोकने के साथ-साथ एक डीमेरिट अंक भी जोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- 'वो शेर की तरह है', टीम इंडिया के किस खिलाड़ी की कोच ने जमकर की तारीफ? वर्कलोड मैनेजमेंट पर दी बेबाक राय
इस बात की मिली सजा
भारतीय पारी के 18वें ओवर के दौरान जब प्रतिका बैटिंग कर रही थीं तब एक रन लेते समय वह इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फिलर से भिड़ गई थीं। बाद में जब वह आउट हो गईं तब उनकी सोफी एकलस्टन से बहस हो गई। आईसीसी ने इसी कारण उन्हें अपनी आचार संहिता के लेवल-1 के अपराध का दोषी पाया है और मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है। प्रतिका ने अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया है और इसी कारण कोई आधिकारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी। प्रतिका को जो डीमेरिट अंक मिला है वो 24 महीने तक उनके खाते में रहेगा।
इंग्लैंड टीम को मिली सजा
वहीं इंग्लैंड की टीम को धीमी ओवर गति के कारण सजा झेलनी पड़ी है। आईसीसी ने पूरी टीम को सजा सुनाई है। मैच अधिकारियों ने बताया कि इंग्लैंड की तय सीमा में ओवर पूरा करने में एक ओवर से पीछे रह गई वो भी तब जब उनको कुछ छूट दी गई। आईसीसी के अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक टीम पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगया गया है।
इस मैच में भारत को चार विकेट से जीत मिली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 258 रन बनाए। भारत ने ये टारगेट 48.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? फिटनेस को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।