रोहित-कोहली का ODI Rankings से नाम गायब, ICC ने मानी अपनी गलती! जानें पूरा माजरा
ICC की ताजा रैंकिंग से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम अचानक गायब हो गया हैं। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप-5 में शामिल थे। रोहित शर्मा नंबर-2 पर थे जबकि विराट कोहली नंबर-4 पर थे। लेकिन बुधवार को जब वनडे बैटर्स की रैंकिंग जारी हुई तो उसमें दोनों दिग्गजों का नाम नहीं था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC ODI Rankings: भारत के दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का आईसीसी रैंकिंग्स से अचानक नाम गायब हो गया। बुधवार यानी 20 अगस्त को आईसीसी की वनडे रैंकिंग्स का दोनों दिग्गज हिस्सा नहीं थे, जिससे हर कोई हैरान रह गया।
एक हफ्ते पहले ही रोहित ने वनडे रैंकिंग्स में छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि विराट कोहली चौथे स्थान पर 736 प्वाइंट्स के साथ मौजूद थे।
वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर शुभमन गिल का नाम है, जिनके पास 756 प्वाइंट्स है। अब कोहली-रोहित के वनडे रैंकिंग्स से अचानक नाम हटाए जाने पर आईसीसी ने अपनी गलती मानी और मामले पर सफाई दी।
ICC ODI Rankings से अचानक रोहित-कोहली का नाम गायब
दरअसल, ये माना जा रहा है कि आईसीसी (ICC) के सिस्टम में कोई समस्या की वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma Virat Kohli ODI Rankings) का वनडे रैंकिंग्स से नाम में नजर नहीं आ रहा है। मौजूदा रैंकिंग्स में बाबर आजम दूसरे नंबर पर है, क्योंकि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल वनडे में एक्टिव खिलाड़ी बने हुए हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने आखिरी बार वनडे प्रारूप में फरवरी, 2025 में खेला था, जहां उन्होंने यूएई में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी। रोहित ने टूर्नामेंट के फाइनल में सनसनीखेज पारी खेली और भारत को एक दशक में पहली आईसीसी वनडे ट्रॉफी दिलाई।
दूसरी ओर, कोहली टूर्नामेंट के ग्रुप चरणों में सनसनीखेज थे, उन्होंने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम की एंकरिंग की, जहां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने मेन इन ब्लू को कड़ी टक्कर दी।
ICC ODI Rankings (13 अगस्त को जारी की गई)
- शुभमन गिल - भारत - 784
- रोहित शर्मा – भारत – 756
- बाबर आजम - पाकिस्तान - 751
- विराट कोहली – भारत – 736
- डेरिल मिशेल – न्यूज़ीलैंड – 720
- चरिथ असलांका - श्रीलंका - 719
- हैरी टेक्टर – आयरलैंड – 708
- श्रेयस अय्यर – भारत – 704
- इब्राहिम जादरान - अफगानिस्तान - 676
- कुसल मेंडिस - श्रीलंका - 669
यह भी पढ़ें- ODI Ranking: ICC की साजिश या कोई गड़बड़ी? Rohit Sharma और Virat Kohli का रैंकिंग से नाम गायब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।