Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2027: साउथ अफ्रीका के 8 शहरों में खेले जाएंगे 44 मैच, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होंगे 10 मुकाबले

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:36 PM (IST)

    क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 2027 आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के वेन्यू का खुलासा किया है। इसमें 8 दक्षिण अफ्रीकी शहरों में कुल 44 मैच खेलें जाएंगे। वहीं जिम्बाब्वे और नामीबिया 10 मैचों की मेजबानी करेंगे। सीएसए ने वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इसके सफल आयोजन का रोडमैप भी तैयार कर लिया है।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा 2027 वनडे वर्ल्ड कप। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 2027 आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप के लिए रोडमैप जारी किया है। इसमें पुष्टि की गई है कि 44 मैच दक्षिण अफ्रीका के 8 शहरों में खेले जाएंगे, जबकि 10 मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घोषणा टूर्नामेंट के स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड (LOCB)के गठन के साथ हुई, जिसका नेतृत्व साउथ अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुअल स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में करेंगे।

    8 शहरों में खेले जाएंगे मैच

    साउथ अफ्रीका के जिन 8 शहरों में मैच खेले जाएंगे उनमें , जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा, ब्लोमफोन्टेन, ईस्ट लंदन और पार्ल शामिल हैं। इस आयोजन के सह-मेजबान जिम्बाब्वे और नामीबिया भी इसमें केंद्रीय भूमिका निभाएंगे, जिससे यह टूर्नामेंट पूरे दक्षिणी अफ्रीका क्षेत्र में और भी व्यापक हो जाएगा।

    24 साल बाद खेला जाएगा वर्ल्ड कप

    सीएसए अध्यक्ष रिहान रिचर्ड्स ने कहा, दो दशक से भी ज्यादा समय के बाद अफ्रीकी महाद्वीप में विश्व कप की वापसी का खास महत्व है। अफ्रीकी धरती पर आखिरी आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट हुए 24 साल हो चुके हैं। ऐसे में 2027 वर्ल्ड कप नए फैंस को आकर्षित करने और दुनिया से जोड़ने के लिए एक अनूठा मंच बनाने का एक बेहतरीन अवसर है।

    दुनिया को जोड़ने का अच्छा अवसर

    सीएसए ने दोहराया कि 2027 का वर्ल्ड कप न केवल क्रिकेट की उत्कृष्टता के लिए है, बल्कि खेल की पहुंच का विस्तार करने के लिए भी है। जिम्बाब्वे और नामीबिया में मैच आयोजित करके और साउथ अफ्रीकी पारंपरिक व गैर-पारंपरिक स्थलों पर मैच आयोजित करके, सीएसए इस महाद्वीप की क्रिकेट की गहराई और उसकी सांस्कृतिक समृद्धि दोनों को प्रदर्शित करने की उम्मीद करता है।

    यह भी पढ़ें- Shreyas Iyer आखिर क्यों भारत की ODI Captaincy के लिए हैं एकदम परफेक्ट? ये है 3 प्रमुख कारण