Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings: ऑस्ट्रेलियन प्लेयर की बादशाहत को खतरा, Hayley Mathews की बेस्ट रैंकिंग; जानें भारतीयों का हाल

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:47 PM (IST)

    वेस्टइंडीज की टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ T20I सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस मैच में मिली जीत के बाद आईसीसी की ताजा महिला रैंकिंग में वेस्टइंडीज के कप्तान हेली मैथ्यूज को शानदार पारी खेलने का फायदा मिला।  

    Hero Image

    ICC Rankings: Hayley Matthews ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग


    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (WI W vs SA W) के बीच तीन मैचों की टी20आई सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 23 जून को खेला गया, जिसमें विंडीज टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने 2-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया हैं। मैच के बाद आईसीसी की ताजा महिला रैंकिंग जारी की गई, जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान हेली मैथ्यूज को शानदार पारी खेलने का फायदा मिला।

    Hayley Matthews ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

    दरअसल, वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिससे वह आईसीसी महिला टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंच गई। मैथ्यूज ने अपने घर में खेली गई तीन टी20I मैचों में कुल 147 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज को 2-1 से सीरीज जीतने में अहम मदद मिली।

    उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग में बेथ मूनी के शीर्ष स्थान के करीब ला दिया है। 27 साल की महिला खिलाड़ी 770, जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक रहा, वह हासिल किया। अब वह बेथ मूनी की नंबर-1 पोजीशन को छीनने से सिर्फ 24 अंक पीछे हैं।

    दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन के बाद तीन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भी आईसीसी रैंकिंग में ऊपर चढ़ाई की है। तजमिन ब्रिट्स दो स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर, नदीन डी क्लर्क तीन स्थान ऊपर चढ़कर 51वें स्थान पर, और एनरी डर्कसेन आठ स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 79वें स्थान पर आ गई हैं।

    वहीं, गेंदबाजी रैंकिंग में भी दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है, जिसमें नॉनकुलुलेको म्लाबा 6 स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर और अयाबोंगा खाका चार स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 38वें स्थान पर आ गई हैं।

    वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भी लगाई छलांग

    वेस्टइंडीज को अनुभवी स्पिनर अफाई फ्लेचर की बदौलत टी20I गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा मिला है, जो दूसरे और तीसरे टी20I दोनों में दो-दो विकेट लेने के बाद तीन स्थान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर आ गई हैं। इस बीच हेली मैथ्यूज टी20ई ऑलराउंडरों की सूची में नंबर 1 स्थान पर बनी हुई हैं।

    कैसा है भारतीय महिला टीम का रैंकिंग में हाल?

    वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से T20I बैटिंग रैंकिंग में तीसरे नंबर पर तहलिया के साथ स्मृति मंधाना मौजूद है। उनकी रेटिंग 753 है। कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें स्थान पर 628 रेटिंग के साथ मौजूद है। बॉलर्स की रैंकिंग में भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा दूसरे पायदान पर 734 रेटिंग के साथ है। ऑलराउंडर्स महिला रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का जलवा हैं, जो 392 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।