ICC Rankings में अफ्रीकी खिलाड़ियों का बजा डंका, मार्करम ने 44 स्थानों की लगाई छलांग; पंत को भी हो गया फायदा
ICC Rankings डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता। साउथ अफ्रीका की टीम ने 27 साल के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दिखाया। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मात दी और ये ट्रॉफी उठाई। इस ऐतिहासिक जीत के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings: डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता। साउथ अफ्रीका की टीम ने 27 साल के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर दिखाया। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी और ये ट्रॉफी उठाई।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा मिला। लॉर्ड्स के मैदान पर एडन मार्करम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया था। इसके बाद अब उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। आइए जानते हैं आईसीसी की ताजा रैंकिंग में किन-किन खिलाड़ियों को फायदा हुआ।
ICC Rankings में हुआ बदलाव
लॉर्ड्स के मैदान पर एडन मार्करम (Aiden Markram) ने WTC Final 2025 में 207 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब जीता। इस धांसू प्रदर्शन के बाद एडन को आईसीसी मेंस टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 7 स्थानों का फायदा हुआ। वह टॉप-10 में पहुंचने से एक स्थान पीछे रहे। एडन अभी 11वें पायदान पर हैं।
एडन के अलावा न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने 2 स्थान की छलांग, पाकिस्तान के सऊद शकील और भारत के ऋषभ पंत को भी 1-1 स्थान का फायदा हुआ, जबकि ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को 6 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा।
यह भी पढ़ें: ICC Women Rankings: स्मृति मंधाना ने खत्म किया छह साल का सूखा, आईसीसी रैंकिंग में हासिल किया बड़ा मुकाम
इसके अलावा डेविड बेडिंगहैम, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए WTC Final में जीत दिलाने में योगदान दिया। वह कैमरून ग्रीन के साथ 17 स्थान ऊपर चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए।
एडन मार्करम ने 44 स्थानों की लगाई छलांग
30 साल के एडन ने साउथ अफ्रीका के लिए अहम विकेट भी चटकाए थे, जिसके बाद वह टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 44 स्थानों की छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंचे।
वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 7 स्थान की छलांग लगाकर 37वां स्थान हासिल किया। इस स्थान पर लाहिरू कुमारा और पाकिस्तान के नसीम शाह भी संयुक्त रूप से मौजूद हैं। वहीं, कगिसो रबाडा, जो साउथ अफ्रीका के अहम गेंदबाज रहे, उन्होंने अपनी दूसरी स्थान को बरकरार रखा। रबाडा 868 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। टॉप पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 908 रेटिंग के साथ मौजूद हैं।
वहीं, ऑलराउंडर की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को भी तीन स्थान का फायदा हुआ। भारत के अक्षर पटेल को एक स्थान का नुकसान झेना पड़ा। वह संयुक्त रूप से इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के साथ 12वें स्थान पर खिसक पड़े। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पांच स्थानों का फायदा मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।