Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings: Joe Root से फिर छिनी बादशाहत, Harry Brook बने नंबर-1; Gill और वियान मुल्डर ने लगाई तगड़ी छलांग

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:08 PM (IST)

    ICC Rankings भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बदलाव हुए हैं। हैरी ब्रुक ने जो रूट को पीछे छोड़ नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज का स्थान हासिल किया। शुभमन गिल ने भी बैटर्स रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाई है। वहीं बॉलर्स की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है।

    Hero Image
    ICC Rankings: Joe Root से Harry Brook ने छीनी बादशाहत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND Vs ENG Test 2025) के बीच मौजूदा समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में टीम इंडिया ने 336 रन से जीता। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टेस्ट रैंकिंग में बड़े फेरबदल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में खिलाड़ियों को तगड़ा फायदा मिला हैं। आइए जानते हैं आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग।

    ICC Rankings: Joe Root से Harry Brook ने छीनी बादशाहत

    इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) अब दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज नहीं रहे। स्टार ऑलराउंडर हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने एजबेस्टन में 158 रनों की शानदार पारी खेलकर एक बार फिर से बादशाहत हासिल की। रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और वह ब्रुक से 18 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं।

    Shubman Gill ने लगाई तगड़ी छलांग

    भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इस पारी के बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं।

    उनके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ 16 स्थान की छलांग लगाई और अब 10वें स्थान पर हैं।

    वियान मुल्डर ने 34 स्थानों की छलांग लगाई

    दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाकर 34 स्थान की छलांग लगाकर अब 22वें स्थान पर आ गए हैं।

    बता दें कि साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए वियान मुल्डर ने 626/5 पर पारी घोषित कर दी थी और उनके पास ब्रायन लारा का ऐतहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। वहीं, 367 रन की पारी खेलने के बाद वह ऑलराउंडर रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं।

    बुमराह की बादशाहत बरकरार

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन मैच में नहीं खेला, लेकिन फिर भी उनकी नंबर 1 की पोजिशन बरकरार है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज 6 स्थान ऊपर चढ़कर अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के शामर जोसेफ और अलजारी जोसेफ ने भी 6-6 स्थान की छलांग लगाई है और अब क्रमशः 29वें और 31वें स्थान पर हैं।

    यह भी पढ़ें: ‘उन्हें कभी मोटिवेट नहीं करूंगा..’, Shubman Gill की इस हरकत से नाराज हुआ इंग्लिश रिपोर्टर; दिया पहला रिएक्शन

    वनडे रैंकिंग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को फायदा

    बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में में 2-1 की जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को ODI रैंकिंग में फायदा हुआ।कप्तान चरिथ असलंका 2 स्थान ऊपर चढ़कर अब छठे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, वनडे रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल अभी भी नंबर 1 स्थान पर कायम हैं।

    कुसल मेंडिस, जो सीरीज के 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे, 10 स्थान ऊपर चढ़कर अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।, जबकि वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा 11 स्थान की छलांग लगाई और अब 8वें स्थान पर आ गए हैं।

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test Weather: तीसरे टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा लंदन का मौसम? क्या बारिश करेगी खेल खराब