Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women ODI Rankings: स्‍मृति मंधाना के सिर पर ताज बरकरार, दीप्ति शर्मा को हुआ जबरदस्‍त फायदा

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:39 PM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़‍ियों ने ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना दबदबा कायम किया है। भारत की ओपनर स्‍मृति मंधाना ने अपना शीर्ष स्‍थान बरकरार रखा है। वहीं दीप्ति शर्मा ने 10 स्‍थानों की लंबी छलांग लगाई। दीप्ति अब 23वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं। भारतीय टीम मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भिड़ेगी और उसकी कोशिश सीरीज जीतने की होगी।

    Hero Image
    दीप्ति शर्मा और स्‍मृति मंधाना का रैंकिंग में दबदबा कायम

    प्रेट्र, दुबई। इंग्लैंड के विरुद्ध मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की दीप्ति शर्मा बल्लेबाजों में 10 स्थानों की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को जारी नवीनतम आइसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड और भारत के खिलाडि़यों को इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। दीप्ति ने शुरुआती वनडे में नाबाद 62 रन की पारी के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने इसके बाद दूसरे वनडे में भी नाबाद 30 रन का योगदान दिया।

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W 2nd ODI: भारत ने 143 तो इंग्‍लैंड ने बनाए 116 रन, फिर भी इंग्लिश टीम को मिली जीत

    हरमनप्रीत को हुआ तगड़ा नुकसान

    सोफिया डंकले को 24 स्थानों का फायदा हुआ। वह बल्लेबाजों की सूची में 52वें पायदान पहुंच गईं। मंधाना पहले दो मैचों में 28 और 42 के स्कोर के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं और उन्होंने अपनी 727 की रेटिंग भी बरकरार रखी है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 और सात के स्कोर के बाद पांच स्थान फिसलकर 21वें स्थान पर आ गई हैं।

    एक्‍लेस्‍टोन नंबर-1 पर बरकरार

    गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सोफी एक्लेस्टोन अपनी स्थिति और मजबूत करने में सफल रही। मौजूदा सीरीज में चार विकेट चटकाने वाली इस अनुभवी खिलाड़ी की रेटिंग 747 से बढ़कर 776 हो गई है। गेंदबाजों की रैंकिंग में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (724) और मेगन शुट्ट (696) दूसरे और तीसरे पायदान पर है।। दीप्ति चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।

    यह भी पढ़ें- ENG W vs IND W 1st Odi: दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़कर अंग्रेजों की बखिया उधेड़ी, भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त