Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Women's ODI Rankings: 2 फिफ्टी लगाने वालीं Smriti Mandhana को झटका, Deepti Sharma ने लगाई छलांग

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 05:04 PM (IST)

    ICC Womens ODI Rankings वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को हाल ही में भारतीय महिलाओं ने वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था। इस सीरीज में भारत की सलामी बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना ने 2 अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद भी उन्‍हें आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई है।

    Hero Image
    वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मंधाना ने खेली थीं 2 अच्‍छी पारियां। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से और वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में फायदा मिला है। वह एक स्‍थान की छलांग लगाकर 5वें नंबर पर आ गई हैं।

    दीप्ति के 665 रेटिंग अंक हैं

    दीप्ति के 665 रेटिंग अंक हैं और वह चौथे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका की मारिजैन कप्प (677 रेटिंग अंक) से थोड़ा पीछे हैं। 27 साल की खिलाड़ी ने दो मैचों में आठ विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं। आखिरी मैच में उन्‍होंने 6/31 विकेट भी शामिल थे।

    जेमिमा रोड्रिग्स की टॉप 25 में एंट्री

    बल्लेबाजों में जेमिमा रोड्रिग्स (537 रेटिंग अंक) टॉप 25 में शामिल हो गई हैं। वनडी सीरीज के दौरान 29 और 52 के स्कोर की बदौलत वह चार स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऋचा घोष (नाबाद 13 और नाबाद 23) सात पायदान ऊपर 41वें (448 रेटिंग अंक) पर पहुंच गई हैं। तीसरे वनडे में चिनेले हेनरी के अर्धशतक के साथ 21 स्थान की छलांग लगाकर 65वें (349 रेटिंग अंक) पर पहुंच गई हैं।

    मंधाना को हुआ 1 स्‍थान का नुकसान

    सीरीज में दो अर्धशतक बनाने वाली भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (720 रेटिंग अंक) एक स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर आ गई हैं। वह दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट (773) और चमारी अथापथु (733) से पीछे हैं।

    इतना ही नहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान गिरकर 13वें स्थान पर आ गई हैं। वडोदरा में हेले मैथ्यूज के सातवें वनडे शतक ने वेस्टइंडीज की सलामी बल्लेबाज को आईसीसी महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में छह स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंचने में मदद की है।

    विमंस वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

    • सोफी एक्लेस्टोन: 771 रेटिंग
    • मेगन शट्ट: 704 रेटिंग
    • एशले गार्डनर: 698 रेटिंग
    • मैरिजेन कप्प: 677 रेटिंग
    • दीप्ति शर्मा: 665 रेटिंग

    ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होगी भारत की निगाहें, जीत के साथ विदा होना चाहेगी मेहमान टीम

    विमंस वनडे बैटिंग रैंकिंग

    • लौरा वोल्वार्ड्ट: 773 रेटिंग
    • चमारी अट्टापट्टू: 733 रेटिंग
    • स्‍मृति मंधाना: 720 रेटिंग
    • नेटली साइवर-ब्रंट: 715 रेटिंग
    • एलिस पेरी: 680 रेटिंग

    ये भी पढ़ें: IND W vs WI W: दीप्ति-रेणुका के सामने वेस्‍टइंडीज का सरेंडर, भारतीय महिलाओं ने सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप