Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Points Table: लॉर्ड्स में हार के बाद भारत को प्वाइंट्स टेबल में हुआ तगड़ा नुकसान, इंग्लैंड ने मारी छलांग

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 09:51 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में रोमांच अपने सिर पर था और आखिरी दिन तक टीम इंडिया ने जमकर लड़ाई लड़ी। हालांकि किस्मत के आगे भारत का जोर नहीं चला। इस हार के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में हासिल की शानदार जीत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। किस्मत जब मेहरबान होती है तो फिर कुछ भी हो सकता है, लेकिन जब साथ नहीं देती तो हाथ में आई चीज भी चली जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा लॉर्ड्स में भारत के साथ देखने को मिला। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज आखिरी विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे और टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे। जीत 23 रन दूर थी। तभी सिराज किस्मत के कारण आउट हो गए। भारत सीरीज में पीछे हो गया और इसके अलावा उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी नुकसान हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोएब बशीर की गेंद पर सिराज ने बैकफुट पर डिफेंस की। गेंद अच्छे से बीच बैट पर आई थी और किसी तरह से सिराज का विकेट गिरने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन गेंद पिच से टकराकर स्टम्प पर जा लगी और गिल्लियां गिर गईं। यही किस्मत थी जो सिराज के साथ नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लॉर्ड्स में हो गया लफड़ा, रवींद्र जडेजा से भिड़ गया इंग्लिश क्रिकेटर, भारतीय ऑलराउंडर ने दिखाई आंखें, देखें Video

    भारत का नुकसान

    इस मैच से पहले इंग्लैंड और भारत की टीमें मौजूदा डब्ल्यूटीसी साइकल में दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 12 अंक लिए हुए थीं। इंग्लैंड तीसरे स्थान पर थी और भारत चौथे। लॉर्ड्स में जीत के बाद इंग्लैंड को फायदा हुआ है। उसके अब तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद 24 अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों में दो जीत के साथ 24 अंक हैं और वह 100 प्रतिशत अंक लेकर पहले नंबर पर है। इंग्लैंड का अंक प्रतिशत 66.67 का है।

    भारत के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के बाद 12 अंक हैं और उसके 33.33 प्रतिशत अंक हैं। तीसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसके दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 66.67 है।

    सीरीज में भी पिछड़ा भारत

    भारत इस मैच में हार झेलने के बाद सीरीज में भी पीछे हो गया है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। वहीं एजबेस्टन में भारत ने बराबरी की थी। लॉर्ड्स में भी रोमांचक टेस्ट मैच हुआ जिसमें इंग्लैंड ने किस्मत के साथ से बाजी मार ली।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: नहीं काम आई रवींद्र जडेजा की लड़ाई, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत को दी पटखनी, सीरीज में बनाई बढ़त