ICC WTC Points Table: सिडनी टेस्ट हारने के बाद भी क्या डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया? जानिए क्या है माजरा
टीम इंडिया की कोशिश थी कि वह लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे ये हैट्रिक नहीं लगाने दी। सिडनी टेस्ट मैच में जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल की रेस से बिल्कुल बाहर कर दिया और खुद खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। फाइनल में उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में भारत को हरा दिया और इस हार के साथ भारत का फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। भारत को इस रेस में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट मैच में जीत चाहिए ही चाहिए थी जो उसे मिली नहीं।
हालांकि, इस जीत के बाद भी भारत को उम्मीद करनी होती कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीते क्योंकि कंगारू टीम को फाइनल में जाने के लिए एक ही जीत चाहिए थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये जीत सिडनी में हासिल करी।
यह भी पढे़ं- IND vs AUS: सिडनी फतह कर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, भारत को 6 विकेट से दी मात
क्या कहती है प्वाइंटस टेबल
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने प्वाइंट्स टेबल में नंबर-2 पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के 17 मैचों में 11 जीत और चार हार के साथ 130 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 63.73 है। साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है और वह पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 88 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 66.67 है। दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में जंग थी जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मार ली और इसी कारण अब ये टीम अपना खिताब बचाने उतरेगी।
भारत ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। वहीं 2023 में टीम इंडिया दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी और तब पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने उसे निराश किया था। टीम इंडिया की नजरें तीसरी बार फाइनल खेलने पर थीं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं रही।
🚨 THE WINNING MOMENT OF AUSTRALIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2025
- Pat Cummins & his team won the Border Gavaskar Trophy after 10 Years. pic.twitter.com/4WJBTcQrCq
कब होगा फाइनल?
सिडनी टेस्ट मैच के बाद साफ हो गया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब बचाने उतरेगी और उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका जैसी टीम से होगी जिसने हाल के समय में दमदार खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भारत को ही हरा डब्ल्यूटीसी का खिताब जीता था। इस बार ये खिताबी मुकाबला 11 जून से क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह लगातार दूसरी बार ये खिताब अपने नाम करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।