Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कौन शाहरुख खान, मैं किसी हॉलीवुड एक्टर को नहीं जानता', पाकिस्तानी क्रिकेटर ने डाली ऐसी पोस्ट जिस पर हंसी रोक पाना हुआ मुश्किल

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:47 PM (IST)

    पाकिस्तान के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद अपनी उम्र को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि जितनी उम्र वह बताते हैं उससे ज्यादा के हैं। हालांकि इफ्तिखार इस बार बार किसी और कारण से चर्चा में हैं। इसका कारण उनकी एक पोस्ट है जिसका फैन मजाक उड़ा रहे हैं।

    Hero Image
    इफ्तिखार अहमद का फैन जमकर उड़ा रहे हैं मजाक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्रिकेटर कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं जिसके कारण चर्चा में रहते हैं। इफ्तिखार अहमद जिन्हें सोशल मीडिया पर इफ्ती चाचा के नाम से भी जाना जाता उन्होंने हाल ही में एस ऐसी पोस्ट की है जिस पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इफ्तिखार आमतौर पर अपनी उम्र को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई लोगों का मानना है कि वह जितनी उम्र बताते हैं उससे ज्यादा के हैं। पाकिस्तान में ये आम बात मानी जाती है। शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में उम्र संबंधी गड़बड़ी करने की बात भी कबूल की है। कुछ इसी तरह की बातें इफ्तिखार अहमद को लेकर कही जाती हैं।

    इफ्तिखार की पोस्ट

    इफ्तिखार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है जिसमें अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, "विश्वास कीजिए, मैं हॉलीवुड एक्टर नहीं हूं।"

    उनकी इस पोस्ट को लेकर कई लोगों ने इफ्तिखार के मजे लिए। एक यूजर ने लिखा, "चाचा अंडर-19 का ट्रायल देने जा रहे क्या।"

    वहीं एक फैन ने लिखा, "चाचा के सामने शाहरुख खान कौन है।"

    वहीं एक फैन ने लिखा, "कैप्शन चाचा ने लिखा, शरम मुझे आ रही है।"

    भारत-पाकिस्तान मैच पर नजरें

    इस समय पूरे पाकिस्तान की नजरें अपनी क्रिकेट टीम पर टिकी हुई हैं। टीम एशिया कप में है जहां उसका आज पहला मैच है। इस मैच में पाकिस्तान का सामना ओमान से होना है। इसके बाद अगले मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना भारत से होना है। 14 सितंबर को ये महामुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान इस समय काफी कमजोर टीम समझी जा रही है। हाल के दिनों में जब भी उसका सामना भारत से हुआ तो उसे मुंह की खानी पड़ी है।

    यह भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच का रोमांच हुआ खत्म! दुबई में होने वाले मुकाबले के अभी तक नहीं बिके पूरे टिकट, इतनी है प्रीमियम सीट की कीमत

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तानी कप्‍तान की अकड़ तो देखिए, सूर्यकुमार से हाथ मिलाए बिना चले गए बाहर - Video आग की तरह फैला