Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान ताहिर ने टी20 क्रिकेट में मचाया तहलका, 46 की उम्र में रिकॉर्ड बुक को हिलाया; बनाए कई कीर्तिमान

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 02:36 PM (IST)

    कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में इमरान ताहिर ने कमाल की गेंदबाजी की। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को 84 रनों से हराया। मुकाबले में इमरान ने कई टी20 रिकॉर्ड बनाए। 46 साल और 148 दिन की उम्र में ताहिर ने 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वह टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

    Hero Image
    इमरान ताहिर ने खोला पंजा। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के 9वें मुकाबले में शुक्रवार को इमरान ताहिर ने कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को 84 रनों से मात दी।

    मुकाबले में इमरान ने कई टी20 रिकॉर्ड बनाए। 46 साल और 148 दिन की उम्र में ताहिर ने 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वह टी20 क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे केवल टॉमकानुटे रितावा हैं, जिन्होंने 2022 में फिजी के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज

    • टोमाकानुटे रितावा: 46 साल, 299 दिन
    • इमरान ताहिर: 46 साल, 148 दिन
    • इमरान ताहिर: 44 साल, 323 दिन
    • प्रकाश मिश्रा: 44 साल, 165 दिन
    • इमरान ताहिर: 42 साल, 135 दिन

    सबसे उम्रदराज कप्‍तान बने

    ताहिर टी20 क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बेग ने सितंबर 2004 में कैमरून के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। वह चालीस की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

    ताहिर का चला जादू

    अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। जवाब में कप्‍तान ताहिर के प्रदर्शन के चलते एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स टीम 128 रन पर ही सिमट गई। पावरप्‍ले के तुरंत बाद ताहिर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने शाकिब अल हसन को स्टंपिंग आउट कराया।

    दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व लेग स्पिनर ने विरोधी कप्तान इमाद वसीम को शून्य पर कैच आउट कराया। इसके बाद शमर स्प्रिंगर को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने नौवें और दसवें बल्लेबाज को आउट करके अपना पांच विकेट पूरे किए।

    550 से ज्‍यादा विकेट

    2006 से अब तक 435 टी20 मैच खेलने के बाद ताहिर ने 554 विकेट हासिल किए हैं। वह टी20 में चौथे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह टी20 क्रिकेट में 5 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, शाहीन अफरीदी और शाकिब अल हसन भी यह कारनामा कर चुके हैं। डेविड विसे सात बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- WCL: 203 के स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी करके AB De Villiers ने मचाया कोहराम, इंडिया चैंपियंस ने झेली शर्मनाक शिकस्‍त

    यह भी पढ़ें- CPL 2025: होप-हेटमायर-शेफर्ड की खौफनाक पारियों और 46 साल के स्पिनर की फिरकी ने गयाना को दिलाई विशाल जीत, रोने को मजबूर एंटिगा