Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 Vs ENG U19: CSK के खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, शतक ठोक बजाई अंग्रेजों की बैंड; तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:21 PM (IST)

    इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है। इंग्लैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत को कुल 355 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में कप्तान आयुष महात्रे ने शतकीय पारी खेली। वह 80 गेंद पर 126 रन बनाकर आउट हुए।

    Hero Image
    आयुष महात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा शतक। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी के फेल होने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने इंग्लैंड की बैंड बजा दी। महात्रे ने शानदार शतकीय पारी खेली। हालांकि, वह टीम को जीत के करीब लगाकर आउट हो गए। अभिज्ञान ने कप्तान का बेहतरीन साथ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच रोमांचक हो गया है। इंग्लैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत को कुल 355 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी का आगाज अच्छा नहीं रहा। वैभव सूर्यवंशी गोल्डन डक पर आउट हो गए।

    तीसरे विकेट के लिए हुई 117 रन की साझेदारी

    आईपीएल में CSK के लिए खेलने वाले महात्रे ने पहली पारी के शतकवीर विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर पारी को संभाला। हालांकि, 27 के निजी स्कोर पर विहान आउट हो गए। तब तक टीम का स्कोर 100 हो गया था। आयुष ने अभिज्ञान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 117 रन की साझेदारी की।

    64 गेंद पर पूरा किया शतक

    इस दौरान तेज खेलते हुए आयुष महात्रे ने 64 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। भारत जीत के करीब पहुंच रहा था कि कप्तान महात्रे आउट हो गए। आयुष महात्रे ने 80 गेंद पर 126 रन की पारी खेली। इस दौरान 13 चौके और 6 छक्के लगाए।

    वहीं, आयुष महात्रे U19 टेस्ट मैच में 200 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उन्होंने तन्मय श्रीवास्तव को पीछे छोड़ा। साल 2006 में तन्मय श्रीवास्तव ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 199 रन बनाए थे।

    U19 टेस्ट मैच में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान

    1. 206 - आयुष म्हात्रे बनाम इंग्लैंड, 2025
    2. 199 - तन्मय श्रीवास्तव बनाम इंग्लैंड, 2006
    3. 173 - विजय जोल बनाम एसएल, 2013
    4. 154 - किरण पोवार बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1995
    5. 146 - पीयूष चावला बनाम पाक, 2006

    सौरव तिवारी का तोड़ा रिकॉर्ड

    अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान आयुष महात्रे ने 17 साल पुराने सौरव तिवारी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। दरअसल, यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने। साल 2007-2008 में सौरव तिवारी ने 4 मैच की 7 पारियों में कुल 8 सिक्स लगाए थे। महात्रे ने दो मैच की चार पारियों में कुल 9 सिक्स लगाकर तिवार को पीछे छोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें- IND U19 Vs ENG U19: गोल्डन डक पर आउट हुए वैभव सूर्यवंशी तो लगे रोने! अफसोस में निहारते रहे विकेट; देखें VIDEO