IND vs ENG: Chris Woakes की बैटिंग की बातचीत के बीच वायरल हो रहा 39 साल पुराना Video, पाकिस्तान ने किया था बड़ा काम
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार और भारत को 4 विकेट चाहिए। पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम को मजबूती क्रिस वोक्स दे सकते हैं। कंधे की चोट के बावजूद वह बैटिंग के लिए उपलब्ध हैं। इस बीच उनके पांचवें दिन में बैटिंग की बातचीत को लेकर 39 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन का खेल आज खेला जाना है। पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 35 रन की दरकार है, जबकि भारत को 4 विकेट चाहिए।
मैच की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम को मजबूती मिली है, क्योंकि बैटर क्रिस वोक्स चोटिल होने के बावजूद बैटिंग के लिए उपलब्ध है। ऐसे में पांचवें दिन के खेल में वोक्स के बैटिंग की चर्चा को लेकर सोशल मीडिया पर 39 साल पुरानी एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Chris Woakes पांचवें दिन करेंगे बैटिंग?
दरअसल, क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के लिए कंधे की चोट की वजह से ये सीरीज खत्म ही मानी जा रही थी, लेकिन पांचवें दिन के खेल में जरूरत पड़ने पर क्रिस वोक्स ने खुद को उपलब्ध कराया है।
वोक्स को लेकर जो रूट ने अपडेट देते हुए बताया कि वह भी हम सब की तरह पूरी तरह समर्पित हैं।अपना 39वां टेस्ट शतक लगाने वाले जो रूट ने कहा कि यह पूरी सीरीज ही ऐसी रही है, जहां खिलाड़ियों ने अपने शरीर की परवाह किए बिना टीम के लिए खेला है। वोक्स भी उनमें से हैं। उन्हें काफी दर्द है, लेकिन उन्होंने नेट्स में थ्रोडाउन लिए और वो तैयार हैं, अगर टीम को जरूरत पड़ी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, तेज गेंदबाज Chris Woakes हुए बाहर; भारत की बल्ले-बल्ले
क्यों 39 साल पुरानी वीडियो क्लिप हो रही वायरल?
क्रिस वोक्स (Chris Woakes IND vs ENG) के इस जज्बे को देखने के बाद साल 1986 के फैसलाबाद टेस्ट की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। उस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज सलीम मलिक ने टूटी हुई कलाई के साथ बल्लेबाजी की थी।
उस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल की गेंद सलीम मलिक के बाएं हाथ पर लगी और उनका हाथ टूट गया था।
इसके बावजूद सलीम मलिक ने हाथ में प्लास्टर बांधकर वापस बल्लेबाजी जारी की। उन्होंने पहले बाएं हाथ से बैटिंग की और बाद में दाएं हाथ से बैटिंग की, ताकि टीम की पारी बचाई जा सके।
उनकी ये पारी वसीम अकरम के साथ आखिरी विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की और पाकिस्तान को एक यादगार जीत दिलाई। अब उनकी पारी की याद इसलिए की जा रही है, क्योंकि क्रिस वोक्स भी चोटिल होने के बावजूद इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए खेलने के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।