IND vs ENG 5th Test: Ben Stokes बाहर, ओली पोप करेंगे कप्तानी... इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव
IND vs ENG 5th Test भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल मैदान पर 31 जुलाई से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने प्लेइंग-11 का एलान किया है जिसमें बड़े बदलाव देखने को मिले। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इंजरी के चलते आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल मैदान पर 31 जुलाई से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान किया है, जिसमें बड़े बदलाव देखने को मिले।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दाएं कंधे की इंजरी के चलते आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई हैं। वहीं, मैनचेस्टर टेस्ट खेलने वाले गेंदबाजों में से केवल क्रिस वोक्स को बॉलिंग डिपार्टमेंट में जगह मिली हैं। आइए एक नजर डालते हैं द ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 के बारे में।
IND vs ENG 5th Test: Ben Stokes इंजर्ड, ओली पोप करेंगे कप्तानी
दरअसल, द ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) की प्लेइंग-11 का एलान हो गया है। इंग्लैंड के बॉलिंग डिपार्टमेंट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्से और लियाम को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है, जबकि गस एटकिनसन, जोश टंग और जैकोब बैथवेल की वापसी हुई है। जेमी ओवरटन को भी मौका मिला है, जिन्हें चौथे टेस्ट के बाद टीम में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: गिल के साथ-साथ इतिहास रचने की दहलीज पर KL Rahul… द ओवल में टूटेगा गावस्कर का महारिकॉर्ड!
Ben Stokes का टेस्ट सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन?
बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके आखिरी टेस्ट से बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में 304 रन बनाए हैं, जिसमें मैनचेस्टर में उन्होंने शतक जड़ा था। उन्होंने 25.24 की औसत से 17 विकेट लिए हैं, जो इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।
England Playing XI: इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।