IND Vs ENG 5th Test: ओवल में अदली-बदली नजर आएगी टीम इंडिया, गिल करेंगे 4 बदलाव! गांगुली की सलाह आएगी काम?
IND vs ENG 5th Test भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल लंदन में खेला जाएगा। मैनचेस्टर मैच ड्रॉ होने के बाद भारत की नजरें आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी। आखिरी टेस्ट की प्लेइंग-11 में कप्तान शुभमन गिल कुछ अहम बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG 5th Test Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के कारण दोनों टीमों में बदलाव लगभग तय माने जा रहे हैं।
भारत की तरफ से चोटिल ऋषभ पंत के बाहर होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है कि वह सीरीज से बाहर है। वहीं, वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह के खेलने पर भी संशय बना हैं।
ऐसे में द ओवल में खेले जाने वाले आखिरी मैच में शुभमन गिल कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतरते हुए नजर आ सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन 4 संभावित बदलावों पर जो टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में कर सकती है।
IND vs ENG: 4 बदलाव जो गिल ओवल टेस्ट में कर सकते हैं
1. पंत OUT, ध्रुव जुरेल IN
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलते समय उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।
इसके बाद बीसीसीआई ने पुष्टि की कि वह आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में एन जगदीशन को शामिल किया गया।
वहीं, Ind vs Eng 5th test के लिए प्लेइंग-11 में पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका मिल सकता है, जो पहले से ही टीम के साथ हैं और पिछली दो पारियों में विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं, लेकिन पहली बार उन्हें बैटिंग का चांस मिलेगा।
2. बुमराह OUT, आकाश दीप IN
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले ही तीन टेस्ट खेलने की योजना के तहत सीरीज में हिस्सा लिया। उन्होंने अब तक 119.4 ओवर डाले हैं और मैनचेस्टर में उन्हें थका हुआ देखा गया।
ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह ओवल टेस्ट के लिए आकाश दीप (Akash Deep) को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है, जो मैनचेस्टर मैच ग्रोइन इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे।
3. प्रसिद्ध कृष्णा IN, अंशुल कंबोज OUT
अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने अपने डेब्यू टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 18 ओवर में 89 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया।
ऐसे में उनकी जगह ओवल टेस्ट प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को मौका मिल सकता है। हालांकि कृष्णा भी सीरीज की शुरुआत में दो टेस्ट खेल चुके हैं जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा। ओवल टेस्ट में हो सकता है कि कृष्णा को मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: ओवल में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक, गिल एंड कंपनी गंवा ना दे सीरीज
4. कुलदीप यादव IN, शार्दुल ठाकुर OUT
ओवल की पिच को देखते हुए पांचवें टेस्ट (Ind vs Eng 5th Test) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका मिल सकता है। कुलदीप की चर्चा दूसरे टेस्ट के बाद से हो रही थी लेकिन अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उनके शामिल होने से भारत के पास तीन स्पिनर हो जाएंगे-जडेजा, सुंदर और कुलदीप।
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को वीक बताया और ओवल टेस्ट मैच जीतने के लिए कोच गंभीर को सलाह दी।
उन्होंने कहा कि मैं गंभीर को सलाह देता हूं कि वे पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाएं और सही गेंदबाजी आक्रमण चुनें। अगर हम इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो ओवल में जीत सकते हैं।
IND Vs ENG 5th Test Playing XI Prediction
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।