Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: गौतम का रिपोर्ट कार्ड 'गंभीर', हो न जाए टीम इंडिया से छुट्टी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं तब से टीम टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाई है। उसे कई ऐसी हारें झेलने को मिली हैं जिनकी उम्मीद नहीं थी। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद गंभीर के कोचिंग करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

    Hero Image
    गौतम गंभीर के कार्यकाल में टेस्ट में भारत का बुरा हाल

     विशेष संवाददाता, जागरण ,लंदन : ऐतिहासिक मैदान लॉ‌र्ड्स पर शुभमन गिल की युवा टीम ने मेजबान इंग्लैंड का डटकर सामना किया, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट का प्रदर्शन अब सवालों के घेरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के तीसरे टेस्ट में मिली शिकस्त के साथ इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है और सीरीज हार का खतरा भारतीय टीम पर मंडराने लगा है। गौतम गंभीर के नेतृत्व में जहां सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत ने कुछ अहम उपलब्धियां हासिल कीं, वहीं टेस्ट प्रारूप में लगातार मिल रही असफलताओं ने उनके कोचिंग कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। अगर इंग्लैंड में भारत यह सीरीज हारता है, तो बीसीसीआई गंभीर के भविष्य पर पुनर्विचार कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 2019 वर्ल्ड कप के कारण छह साल बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत को दी मात, कप्तान बेन स्टोक्स ने किया खुलासा

    ऐसा रहा रिकॉर्ड

    अब तक गंभीर की कोचिंग में भारत ने कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से आठ में हार, चार में जीत और केवल एक मैच ड्रॉ रहा है। गंभीर की कोचिंग में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध 0-3 की हार मिली, जो 12 वर्षों में पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हार थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत 1-3 से हार गया। इंग्लैंड के विरुद्ध मौजूदा सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट लीड्स में गंवाया, फिर एजबेस्टन में वापसी कर सीरीज 1-1 से बराबर की, लेकिन तीसरे मुकाबले में फिर हार झेलनी पड़ी। अब दो मुकाबले शेष हैं और टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है।

    ऐसा है बाकी कार्यक्रम

    भारत को अब चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेलना है। ये मैच 23 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत को सीरीज जीतनी है तो फिर उसे ये दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारत को एक मैच ड्रॉ कराने के अलावा एक मैच जीतना होगा।

    यह भी पढ़ें- WTC Points Table: लॉर्ड्स में हार के बाद भारत को प्वाइंट्स टेबल में हुआ तगड़ा नुकसान, इंग्लैंड ने मारी छलांग