IND vs ENG: गौतम का रिपोर्ट कार्ड 'गंभीर', हो न जाए टीम इंडिया से छुट्टी
गौतम गंभीर जब से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं तब से टीम टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाई है। उसे कई ऐसी हारें झेलने को मिली हैं जिनकी उम्मीद नहीं थी। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद गंभीर के कोचिंग करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

विशेष संवाददाता, जागरण ,लंदन : ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर शुभमन गिल की युवा टीम ने मेजबान इंग्लैंड का डटकर सामना किया, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट का प्रदर्शन अब सवालों के घेरे में है।
इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के तीसरे टेस्ट में मिली शिकस्त के साथ इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है और सीरीज हार का खतरा भारतीय टीम पर मंडराने लगा है। गौतम गंभीर के नेतृत्व में जहां सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत ने कुछ अहम उपलब्धियां हासिल कीं, वहीं टेस्ट प्रारूप में लगातार मिल रही असफलताओं ने उनके कोचिंग कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। अगर इंग्लैंड में भारत यह सीरीज हारता है, तो बीसीसीआई गंभीर के भविष्य पर पुनर्विचार कर सकती है।
ऐसा रहा रिकॉर्ड
अब तक गंभीर की कोचिंग में भारत ने कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से आठ में हार, चार में जीत और केवल एक मैच ड्रॉ रहा है। गंभीर की कोचिंग में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध 0-3 की हार मिली, जो 12 वर्षों में पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हार थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत 1-3 से हार गया। इंग्लैंड के विरुद्ध मौजूदा सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट लीड्स में गंवाया, फिर एजबेस्टन में वापसी कर सीरीज 1-1 से बराबर की, लेकिन तीसरे मुकाबले में फिर हार झेलनी पड़ी। अब दो मुकाबले शेष हैं और टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती है।
Mohammed Siraj in Tears 😲 as England 🏴 beat India 🇮🇳 by 22 runs at Lord's 🏟️
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 14, 2025
~ Now, tell me honestly, who is responsible for India's defeat today 🤔 #INDvsENG pic.twitter.com/5KHSyOUCQC
ऐसा है बाकी कार्यक्रम
भारत को अब चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेलना है। ये मैच 23 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारत को सीरीज जीतनी है तो फिर उसे ये दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारत को एक मैच ड्रॉ कराने के अलावा एक मैच जीतना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।