Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की गलती भारी पड़ गई, हैरी ब्रूक ने उगली आग, मैच के साथ-साथ टीम इंडिया के हाथ से गई सीरीज!

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:40 PM (IST)

    इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अगली पीढ़ी का सितारा माना जा रहा है। भारत के मोहम्मद सिराज ने उन्हें जीवनदान दिया जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। ब्रूक ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए अर्धशतक जमाया। सिराज ने उनका कैच लपक लिया था लेकिन उनका पैर बाउंड्री में टच हो गया। ब्रूक और जो रूट की साझेदारी भारत की पकड़ से मैच दूर ले जा रही है।

    Hero Image
    हैरी ब्रूक ने द ओवल में खेली शानदार पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक उन नामों में गिने जाते हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ी का सितारा कहा जाता है। इसका कारण भी है। ब्रूक की बल्लेबाजी दमदार है। वह जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं। ऐसे बल्लेबाज को कोई भी टीम जीवनदान नहीं देना चाहती। भारत के मोहम्मद सिराज ने यह गलती कर दी और इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों की जरूरत है। भारत ने 106 रनों पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे जिसके बाद उम्मीद जगी थी कि मैच भारत की पकड़ में आ सकता है। फिर आए ब्रूक और उन्होंने अटैकिंग खेल दिखा भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। ब्रूक अर्धशतक जमा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'डाल ना जैसा...', हैरी ब्रूक के कारण आकाशदीप पर गुस्सा हो गए शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज की गलती पर दिया ऐसा रिएक्शन

    पार पाना हुआ मुश्किल

    ब्रूक ने शुरुआत की 16 गेंदों पर सिर्फ आठ रन बनाए। यहां से उन्होंने एक्सीलेटर पर पैर रखा और टीम इंडिया के गेंदबाजों को कूटना शुरू किया। इस बीच मोहम्मद सिराज ने उनका कैच लपक लिया था, लेकिन उनका पैर बाउंड्री में टच हो गया। ये सिराज की बहुत बड़ी गलती थी। चौथे दिन रविवार का पहला सेशन खत्म होने तक ब्रूक ने 30 गेंदों पर 38 रन बना लिए थे। दूसरे सेशन में आकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और यहीं भारत को समझ में आ गया कि उससे बहुत बड़ी गलती हुई है।

    इंग्लैंड की पकड़ मजबूत

    ब्रूक ने जो रूट के साथ बेहतरीन साझेदारी को अंजाम दिया है और अगर इन दोनों की साझेदारी नहीं टूटी तो भारत को लेने के देने पड़ जाएंगे। इंग्लैंड के पास टारगेट हासिल करने के लिए आज का दिन तो है ही कल का दिन भी है। वह आराम से भी खेलेगी तो रन बना लेगी। हालांकि अगर सिराज वो कैच लेकर बाउंड्री में नहीं जाते तो मेजबान टीम दबाव में आ सकती थी। अब ब्रूक का एक-एक रन भारत के घाव पर नमक का काम कर रहा है। जो रूट भी उनका साथ दे रहे हैं। ये जोड़ी भारत की पकड़ से मैच के साथ-साथ सीरीज भी दूर ले जा रही है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: करुण नायर ने खेल ली अपनी आखिरी पारी, इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म!