IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की गलती भारी पड़ गई, हैरी ब्रूक ने उगली आग, मैच के साथ-साथ टीम इंडिया के हाथ से गई सीरीज!
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अगली पीढ़ी का सितारा माना जा रहा है। भारत के मोहम्मद सिराज ने उन्हें जीवनदान दिया जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। ब्रूक ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए अर्धशतक जमाया। सिराज ने उनका कैच लपक लिया था लेकिन उनका पैर बाउंड्री में टच हो गया। ब्रूक और जो रूट की साझेदारी भारत की पकड़ से मैच दूर ले जा रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक उन नामों में गिने जाते हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ी का सितारा कहा जाता है। इसका कारण भी है। ब्रूक की बल्लेबाजी दमदार है। वह जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं। ऐसे बल्लेबाज को कोई भी टीम जीवनदान नहीं देना चाहती। भारत के मोहम्मद सिराज ने यह गलती कर दी और इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा है।
लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों की जरूरत है। भारत ने 106 रनों पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिरा दिए थे जिसके बाद उम्मीद जगी थी कि मैच भारत की पकड़ में आ सकता है। फिर आए ब्रूक और उन्होंने अटैकिंग खेल दिखा भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। ब्रूक अर्धशतक जमा चुके हैं।
पार पाना हुआ मुश्किल
ब्रूक ने शुरुआत की 16 गेंदों पर सिर्फ आठ रन बनाए। यहां से उन्होंने एक्सीलेटर पर पैर रखा और टीम इंडिया के गेंदबाजों को कूटना शुरू किया। इस बीच मोहम्मद सिराज ने उनका कैच लपक लिया था, लेकिन उनका पैर बाउंड्री में टच हो गया। ये सिराज की बहुत बड़ी गलती थी। चौथे दिन रविवार का पहला सेशन खत्म होने तक ब्रूक ने 30 गेंदों पर 38 रन बना लिए थे। दूसरे सेशन में आकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और यहीं भारत को समझ में आ गया कि उससे बहुत बड़ी गलती हुई है।
Prasidh Krishna created a chance but there was an error in judgement from Mohammed Siraj.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) August 3, 2025
Siraj has given his 200% effort in this Test but that one chance will haunt him if Harry Brook goes on to play a big innings.
Brook is a very dangerous batter! pic.twitter.com/QPXkGDlWwI
इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
ब्रूक ने जो रूट के साथ बेहतरीन साझेदारी को अंजाम दिया है और अगर इन दोनों की साझेदारी नहीं टूटी तो भारत को लेने के देने पड़ जाएंगे। इंग्लैंड के पास टारगेट हासिल करने के लिए आज का दिन तो है ही कल का दिन भी है। वह आराम से भी खेलेगी तो रन बना लेगी। हालांकि अगर सिराज वो कैच लेकर बाउंड्री में नहीं जाते तो मेजबान टीम दबाव में आ सकती थी। अब ब्रूक का एक-एक रन भारत के घाव पर नमक का काम कर रहा है। जो रूट भी उनका साथ दे रहे हैं। ये जोड़ी भारत की पकड़ से मैच के साथ-साथ सीरीज भी दूर ले जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।