IND vs ENG: करुण नायर ने खेल ली अपनी आखिरी पारी, इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म!
करुण नायर जिन्होंने क्रिकेट में दूसरा मौका मांगा इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद वापसी करने वाले नायर से उम्मीदें थीं लेकिन वे उन्हें पूरा नहीं कर सके। ओवल टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक बनाया लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 17 रन बना सके। इस प्रदर्शन के बाद उनके इंटरनेशनल करियर पर सवाल उठ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट से दूसरा चांस मांगने की गुहार लगाने वाले करुण नायर पर किस्मत मेहरबान तो हुई लेकिन वह उसे खुश नहीं कर सके। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में उनका चयन हुआ। घरेलू क्रिकेट में दमदार फॉर्म के दम पर भारतीय टीम में वापसी करने वाले नायर से उम्मीद थी कि वह इस फॉर्म को इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जारी रखेंगे जो वह कर नहीं सके और अब उनका करियर खत्म होता दिख रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत दूसरी पारी खेलने उतरा और नायर की बैटिंग भी आई। नायर ने पहली पारी में अर्धशतक जमाया था तो लगा था कि वह फॉर्म में हैं और दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करेंगे। उम्मीदों को एक बार फिर नायर ने ठेंगा दिखा दिया और 32 गेंदो पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें गस एटकिंसन की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने लपका।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में आखिरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक मचाई सनसनी, कांप गए अंग्रेज गेंदबाज
करियर हुआ खत्म!
इस सीरीज में तो नायर ने अपनी आखिरी पारी खेल ली है और संभवतः ये उनके इंटरनेशनल करियर की भी आखिरी पारी साबित हो सकती है। नायर ने इस सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देख लगता नहीं है कि सेलेक्टर्स उन्हें आगे मौका देंगे। नायर ने इस दौरे पर चार टेस्ट मैच खेले और बनाए 205 रन। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला जो उन्होंने द ओवल टेस्ट की पहली पारी में बनाया था।
ऐसा नहीं था कि नायर के पास बड़ी पारी खेलने का मौके नहीं थे। उन्हें विकेट पर पैर जमाने के भरपूर मौके मिले जिनका फायदा वह उठा नहीं पाए। दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में तो नायर तीसरे नंबर पर खेले थे और बड़ी पारी खेल सकते थे जो वह कर नहीं सके थे।
युवा हैं लाइन में
नायर की उम्र और फॉर्म उनके साथ नहीं है। अगर वह इस सीरीज में रन बनाते तो सेलेक्टर्स उनको मौका देते। चूंकि वह अब फेल रहे हैं तो सेलेक्टर्स शायद ही उन्हें अगली टेस्ट सीरीज में चुने। 33 साल के नायर अब युवा नहीं रहे तो ज्यादा मौके वैसे भी उन्हें नहीं मिलेंगे। इसके अलावा बेंच पर कई ऐसे युवा खिलाड़ी बैठे हैं जो नायर की जगह आ सकते हैं और सेलेक्टर्स उन्हें मौका दें तो वह भारत के लिए लंबा खेल सकते हैं।
सरफराज खान, श्रेयस अय्यर वो नाम हैं जो इस रेस में हैं। नायर की तरह ही सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। अय्यर भी यही काम कर रहे हैं। इनके अलावा भी कई सारे युवा लाइन में हैं जिन पर सेलेक्टर्स का ध्यान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।