IND vs ENG: सिराज से बचा लो! 'दोहरा शतक' बना इंग्लैंड के लिए काल बने DSP, इन बल्लेबाजों की निकाली हेकड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी है। सिराज ने इंग्लैंड के बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। सिराज जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं उससे इंग्लैंड के बल्लेबाज बचना चाहेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को द ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को जीतने की जरूरत है। टीम इंडिया को अगर सीरीज बचानी है तो फिर उसे ये मैच जीतना होगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने तो निराश किया है, गेंदबाजी भी ज्यादा खास रही नहीं है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल की चिंताएं बढ़ गई थीं। तभी मोहम्मद सिराज ने उनको थोड़ी राहत दी।
इंग्लैंड को बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर भारत को कमजोर किया। आकाशदीप ने डकेट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भी खतरा टला नहीं था क्योंकि इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज अभी बचे थे। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप और जो रूट। दोनों का विकेट भारत के लिए जरूरी था।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: बीच मैदान पर जो रूट से भिड़ गए प्रसिद्ध कृष्णा, आंखों में नजर आए अंगारे, देखिए गुस्से वाला Video
सिराज और गिल का असरदार रिव्यू
सिराज इंग्लैंड की पारी का 25वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने इनस्विंग फेंकी जिसे पोप खेल नहीं पाए और पैड पर खा गए। गेंद काफी अंदर आई थी और इसलिए भारत ने जोरदार अपील की। अंपायर ने इसे नकार दिया, लेकिन सिराज काफी आश्वस्त थे कि ये आउट है। उन्होंने कप्तान गिल को समझाया और गिल मान भी गए। भारत ने रिव्यू लिया जो सफल रहा और पोप की 22 रनों की पारी का अंत हो गया।
🚨 Anderson Tendulkar Trophy 2025, 5th Test 🚨
— Sporcaster (@Sporcaster) August 1, 2025
Mohammed Siraj strikes!
Ollie Pope trapped in front by a sharp inswinger and it's three reds on review#ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG #INDvsENG #INDvsENG2025 #TestCricket #OlliePope #MohammedSiraj https://t.co/rPBCsKVaQd
रूट बैथेल भी बने शिकार
सिराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज जो रूट को भी अपना शिकार किया। सिराज की इनस्विंग का रूट के पास भी जबाव नहीं था। वह भी गेंद पैड पर खा गए। टीम इंडिया ने जोरदार अपील की जिसे अंपायर ने मान लिया। सिराज ने फिर जैकेब बैथेल को भी एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। इन झटकों से इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर पहुंच चुकी है। इस दौरान सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।