IND vs ENG 5th Test Plying-11: अंशुल कंबोज की होगी छुट्टी, इस गेंदबाज का होगा डेब्यू, पंत की जगह लेगा ये विकेटकीपर
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच द ओवल मैदान पर खेलना है। टीम इंडिया को इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 लेकर उतरे। ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेलेंगे ये पक्का है। देखना होगा गंभीर और गिल क्या फैसला करते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए द ओवल में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच काफी अहम है। इस मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए। अगर जीत नहीं मिली तो भारत सीरीज गंवा बैठेगा। टीम इंडिया सीरीज जीतने की स्थिति में नहीं है। वह 1-2 से पीछे है। ऐसे में उसके पास सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है और इसके लिए उसे मैच जीतना ही होगा और इसके लिए उसे सही प्लेइंग-11 का चुनाव करना होगा।
टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर कई तरह के सवाल उठे हैं। टीम संयोजन को लेकर कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की काफी आलोचना होती रही है। पिछले टेस्ट मैच में अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला था और इस पर सवाल उठे थे। उनकी स्पीड काफी कम थी और वह विकेट भी नहीं निकाल पाए थे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: गौतम गंभीर से लड़ाई के बाद आया पिच क्यूरेटर का पहला रिएक्शन, कहा- 'मैं विवाद...'
कंबोज जाएंगे बाहर
कंबोज का अगले टेस्ट मैच में बाहर जाना तय है। उनकी जगह आकाशदीप की टीम में एंट्री हो सकती है। वह फिट होते दिख रहे हैं। अर्शदीप भी इस रेस में हैं। अर्शदीप को अगर चुना जाता है तो ये उनका डेब्यू होगा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। सवाल ये है कि क्या टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर को बाहर कर कुलदीप यादव को मौका दे सकता है? द ओवल की पिच स्पिनरों की मददगार भी मानी जाती है और इस पूरी सीरीज में कुलदीप को न खिलाने को लेकर काफी आलोचना हुई है। आखिरी मैच में कुलदीप को मौका मिल सकता है। अगर वह आते हैं तो फिर ठाकुर की जगह ही आएंगे।
पंत की जगह कौन?
भारत को सबसे बड़ा झटका ऋषभ पंत के बाहर होने से लगा है। चौथे टेस्ट मैच तीसरे दिन उन्हें पैर में चोट लग गई थी। इसी कारण वह रिटायर हर्ट हो गए थे। हालांकि, वह बाद में बैटिंग करने आए थे लेकिन पूरी तरह से सहज नहीं थे। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि पंत पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह टीम ने एन जगदीशन को टीम में बुलाया है, लेकिन पहले से ही टीम में मौजूद ध्रुल जुरैल का खेलना तय है। जुरैल काफी हद तक पंत की तरह की बल्लेबाजी करते हैं और अटैक करके खेलते हैं। पंत की जगह पिछले टेस्ट मैच में उन्होंने ही विकेटकीपिंग की थी।
बाकी कोई और बदलाव टीम में नजर नहीं आता है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का ओपनिंग करना तय है। साई सुदर्शन भी नंबर-3 पर खेलते दिखाएंगे। नंबर-4 पर कप्तान गिल और इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा के नाम होंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुल जुरैल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।