Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड दौरा खत्म, अब Team India का अगला मिशन क्या? मैदान पर कब होगी वापसी; पूरी डिटेल्स जानें

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:25 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। अब फैंस को टीम इंडिया के अगले मैच का इंतजार है। टीम इंडिया टी20 एशिया कप 2025 में 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी जिसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच होगा। इसके बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। साल के अंत में साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज होगी।

    Hero Image
    Team India Next Match: कब है भारत का अगला मैच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की रोमांचक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी के साथ हुआ।

    ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने 6 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर वापसी की और अब फैंस यह जानने को बेताब हैं कि टीम इंडिया का अगला मैच (Team India Next Match) कब और कहां और किस टीम से होगा। आइए जानते हैं भारतीय टीम के आगामी टूर्नामेंट और सीरीज की लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India Next Match: कब है भारत का अगला मैच?

    क्रिकेट फैंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है कि अगले एक महीने से ज्यादा समय तक टीम इंडिया (Team India) इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाली है। अगस्त-सितंबर के महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर जाना था, लेकिन ये दौरा रद्द हो चुका है। अब टीम इंडिया सीधे टी20 एशिया कप 2025 में मैदान पर नजर आएगी और पहला मैच भारत का इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में 10 सितंबर को खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Team India के ड्रेसिंग रूम का VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कोच Gambhir का यह अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा

    इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच होगा। वहीं, काफी खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे पर थे उनमें से ज्यादातर को एशिया कप के लिए आराम दिया जाएगा। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद इस फॉर्मेट संन्यास ले लिया था।

    Asia Cup 2025 में भारत के कब-कब होंगे मैच

    मैच वेन्यू मैच का समय
    10 सितंबर- भारत बनाम यूएई दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 7:30 PM
    14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई  7 PM
    19 सितंबर- भारत बनाम ओमान शेख जैयद स्टेडियम, अबू धाबी 7:30 PM

    भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज टीम से होगा (India vs Sri Lanka)

    टीम इंडिया (Team India Next Match) का अगला रेड-बॉल असाइनमेंट अक्टूबर में होगा, जिसका पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दूसरा मैच 10 अक्टूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

    मैच वेन्यू मैच का समय
    2 अक्टूबर- भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9:30 AM
    10 अक्टूबर- भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 9:30 AM

    भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (India vs Australia ODI & T20I Series)

    वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के पांच दिनों बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह पहला मैच पर्थ में वनडे मैच खेलेगी। सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मैदान पर नजर आएंगे। ये ही एक फॉर्मेट हैं, जिससे दोनों ही दिग्गजों ने रिटायरमेंट नहीं लिया।

    तारीख मैच वेन्यू मैच का समय
    19 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का पहला वनडे पर्थ स्टेडियम, पर्थ 9 बजे सुबह
    23 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का दूसरा वनडे एडिलेड ओवल, एडिलेड 9 बजे सुबह
    25 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का तीसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9 बजे सुबह
    29 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का पहला टी20I मनुका ओवल, कैनबरा 1:45 PM 
    31 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का दूसरा टी20I मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 1:45 PM 
    2 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का तीसरा टी20I होबर्ट 1:45 PM 
    6 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का चौथा टी20I गोल्ड कोस्ट 1:45 PM
    8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का पांचवां टी20I गाबा बिस्बेन 1:45 PM

    साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

    डिफेंडिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका इस साल के अंत में भारत का दौरा करेगी, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20I मैच नवंबर और दिसंबर महीने में खेलने है। पहला टेस्ट मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा।

    भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी और इसका आखिरी वनडे 6 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा। टी20I सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होनी है और पहला मैच कट्टाक में खेला जाएगा। पांचवां टी20I मैच भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 19 दिसंबर को खेला जाना है।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'शेर का दिल, लोहे का शरीर', ओवल फतह के बाद मोहम्मद सिराज बने दिग्गजों के हीरो, टीम इंडिया के लिए बधाइयों का लगा तांता