Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवल में 'श्री शिव रुद्राष्टकम् स्तुति' ने जगाई अदृश्य एकजुटता, खिलाड़ियों पर सीरीज के बाद भी सवार है शिव भक्ति

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर 1-2 से पीछे थी। उसने फिर आखिरी दो मैचों में कहानी पलटते हुए सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली। आखिरी टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा और इस मैच में जब टीम संकट में थी तब ड्रेसिंग रूम में श्री रुद्राष्टकम स्तुति बजाई जिसके खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम ने द ओवल में हासिल की जीत

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली : नमामीशमीशान निर्वाणरूपं, विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद: स्वरूपम्.. इंग्लैंड से 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराकर आई भारतीय टीम के सदस्य आजकल श्री शिव रुद्राष्टकम् स्तुति बड़े ही मन से सुन रहे हैं। जब इंग्लैँड गए भारतीय दल के एक सदस्य से ये पूछा गया कि आपको पहले ये सुनते नहीं देखा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी कहानी बड़ी अद्भुत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के विरुद्ध ओवल में जब पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम उतरी थी तो उस मैच के साथ सीरीज भी दांव पर लगी थी। भारत को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी। पहली पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही।

    महज 38 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (02) और केएल राहुल (14) पवेलियन लौट चुके थे। तभी टीम के मुख्य थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में 'श्री शिव रुद्राष्टकम' बजा दिया। इसके बाद से पांचों दिन हमारे ड्रेसिंग रूम में यही स्तुति बजती रही। आखिर में हम मैच जीत गए।

    यह भी पढ़ें- 'शर्मा जी के बेटे, तुझे देख लिया तो इतना मारेगा ना वो...', युवराज सिंह ने कैमरे पर दी 'धमकी', वायरल हो गया Video

    ये है मान्यता

    ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई शत्रु आपको परेशान कर रहा है तो किसी शिव मंदिर या घर में ही कुशा के आसन पर बैठकर लगातार सात दिनों तक सुबह-शाम, "श्री शिव रुद्राष्टकम्" स्तुति का पाठ करने से शिव जी बड़े से बड़े शत्रुओं का नाश पल भर में करते हैं और सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने रावण पर विजय पाने के लिए रामेशवरम में शिवलिंग की स्थापना कर श्री शिव रुद्राष्टकम् स्तुति का श्रद्धापूर्वक पाठ किया था और परिणाम स्वरूप शिव की कृपा से रावण का अंत भी हुआ था।

    इंग्लैंड गए भारतीय दल के एक अन्य सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मैच के समय भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में हमेशा गाने चला करते हैं। इंग्लैंड में जब हम ट्रेनिंग करते थे तो आपने मैदान में भी गाने बजते हुए सुने होंगे। कई बार हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा भी सुनते हैं और अभ्यास करते हैं लेकिन पांच दिन तक श्री शिव रुद्राष्टकम् सुनना पहली बार हुआ है। मैं ये तो नहीं कहूंगा कि सिर्फ हम इसी वजह से जीते लेकिन इसको सुनकर एक अप्रत्याशित ऊर्जा तो प्राप्त हुई थी।

    पिछड़ गई थी टीम इंडिया

    मालूम हो कि ओवल टेस्ट से पहले भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे थी। लीड्स में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई थी जबकि बर्मिंघम में हुए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की टीम को 336 रनों से जीत मिली थी। लॉ‌र्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त ले ली थी। इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट भारत ने ड्ऱॉ कराकर सीरीज बराबर करने की उम्मीद को बरकरार रखा था।

    लंदन के ओवल स्टेडियम में हुए आखिरी टेस्ट में भारत ने छह रन की रोमांचक जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने वहां मुश्किल स्थिति से उबरते हुए न केवल मैच में वापसी की बल्कि रोमांचक अंदाज में जीत भी हासिल की। टीम से जुड़े सूत्र ने बताया कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, ड्रेसिंग रूम में 'रुद्राष्टकम' गूंजता रहा। सीरीज खत्म होने के बाद भी इसका असर खत्म नहीं हुआ।

    कई खिलाड़ियों की कार में अब भी यह स्तुति बज रही है। टीम से जुड़े एक सदस्य ने कहा कि रघु का ड्रेसिंग रूम में 'श्री शिव रुद्राष्टकम्' बजाने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। यह न केवल खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने वाला था, बल्कि टीम के भीतर एक अ²श्य एकजुटता की भावना भी जगाने वाला कदम था।

    यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरा खत्म कर वाराणसी पहुंचे क्र‍िकेटर आकाशदीप, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन