IND vs ENG: 'डाल ना जैसा...', हैरी ब्रूक के कारण आकाशदीप पर गुस्सा हो गए शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज की गलती पर दिया ऐसा रिएक्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है और इस दिन हैरी ब्रूक काफी अटैकिंग मूड में नजर आ रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने उनका कैच भी छोड़ दिया और आकाशदीप अपनी लय खो बैठे। ये देख शुभमन गिल गुस्सा हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पास सीरीज बचाने के लिए आखिरी टेस्ट मैच को जीतने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। भारतीय खिलाड़ी इसमें अपनी जान लगा रहे हैं। इस बीच हैरी ब्रूक ने भारतीय टीम की नाक में दम कर रखा है। वह आक्रामक खेल दिखा रहे हैं। इसी कारण शुभमन गिल अपना आपा भी खो बैठे और अपने गेंदबाज आकाशदीप पर चिल्ला बैठे।
इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन बनाने हैं। चौथे दिन रविवार को पहला सेशन खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपने तीन विकेट खो दिए हैं और 164 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक ने पहला सेशन खत्म होने तक 30 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाए। इस बीच वह पवेलियन लौट गए थे लेकिन मोहम्मद सिराज की गलती ने उन्हे बचा लिया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: करुण नायर ने खेल ली अपनी आखिरी पारी, इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म!
गिल हो गए गुस्सा
ब्रूक 16 गेंदों पर आठ रन बनाकर बैटिंग कर थे। फिर उन्होंने तय किया कि वह अटैक करेंगे और फिर वह जमकर लंबे शॉट्स खेलने लगे। उन्होंने आकाशदीप के एक ओवर में 11 रन कूटे और फिर प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 16 रन ठोक डाले। ये देख गिल टेंशन में आ गए और उन्होंने स्लिप फील्डर को हटा लिया। आकाशदीप जो रूट के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन ब्रूक के सामने आते ही वह अपनी लय खो बैठे। गिल ये सब देख रहे थे और तभी वह गुस्से में आकर आकाश से कहते हैं, "डाल ना जैसा डालता है।" कमेंटेटरों ने भी ये बात सुनी और इसका जिक्र किया है।
मोहम्मद सिराज ने छोड़ा कैच
ब्रूक को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर ही दिया था। 35वें ओवर की पहली गेंद पर ब्रूक ने कृष्णा पर लंबा शॉट मारा। गेंद गई फाइन लेग पर। वहां खड़े थे सिराज जिन्होंने कैच लपक लिया, लेकिन उनका पैर बाउंड्री रोप से टकरा गया और ब्रूक को जीवनदान मिल गया। इसके बाद ब्रूक ने इसी ओवर में दो चौके मारे। ये कैच भारत को काफी महंगा पड़ सकता है। पहले तो टीम इंडिया इस कैच का जश्न मना रही थी लेकिन जैसे ही देका कि सिराज बाउंड्री में चले गए हैं सब निराश हो गए। गिल काफी हताश और गुस्से में नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।