Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: मोहम्मद सिराज का हैदराबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत, पांच टेस्ट मैच में झटके 23 विकेट

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:55 PM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। वह सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद बुधवार को अपने गृह नगर हैदराबाद पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

    Hero Image
    मोहम्मद सिराज पहुंचे अपने घर हैदराबाद। फाइल फोटो

     हैदराबाद, प्रेट्र। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने के बाद बुधवार को अपने गृह नगर हैदराबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सिराज ने पांच मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 23 विकेट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें इस मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। उन्होंने सभी पांच मैच खेले और 185.3 ओवर फेंके। हैदराबाद का रहने वाला यह 31 वर्षीय खिलाड़ी काले रंग की कैजुअल पोशाक में इससे पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

    हैदराबाद में हुआ शानदार स्वागत

    सिराज से सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए अनुरोध किए गए, लेकिन वह हैदराबाद के लिए उड़ान पकड़ने के लिए जल्दी से कार में सवार होकर वहां से निकल गए। हैदराबाद में प्रशंसक पहले ही उनके स्वागत के लिए तैयार थे।

    इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किया दमदार प्रदर्शन

    इस बीच हैदराबाद क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि हमने अभी तक उनसे बात नहीं की है। लेकिन हम निश्चित रूप से उनके लिए कुछ (सम्मान) योजना बनाएंगे, क्योंकि वह कुछ दिनों के लिए शहर में रह सकते हैं। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant का मस्तीखोर अंदाज वायरल, बोले- रोहित चल गार्डन में घूमने; गिल-अर्शदीप ने भी लूटी महफिल-VIDEO