IND vs NZ: भारत के नए दुश्मन बन गए डेरिल मिचेल, इंदौर में शतक ठोकते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड; कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ये काम
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक और शानदार पारी खेली है और शतक जमा दिया है। ये उनका इस सीरीज का दूसरा शतक है। ...और पढ़ें

डेरिल मिचेल ने इंदौर में ठोका शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट में शतक जमाकर भारत को जीत से महरूम रखने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने इंदौर में भी सेंचुरी ठोक दी है। इस निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। बाद में मिचेल ने टीम को संभाला और सैकड़ा मारा।
न्यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट 58 रनों पर ही खो दिए थे। हेनरी निकोलस (0) डेवन कॉन्वे (5) और विल यंग (30) पवेलियन लौट गए थे। यहां से मिचेल ने टीम की जिम्मेदारी उठाई और ग्लेन फिलिप्स के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया। ये उनका भारत के खिलाफ चौथा शतक है।
लगातार तीसरी बार 50 प्लस स्कोर
मिचेल वो बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने इस सीरीज में हर मैच में भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। वडोदरा में खेले गए पहले मैच में उनके बल्ले से 84 रनों की पारी निकली थी। राजकोट में उन्होंने नाबाद 131 रन बनाए थे। अब इंदौर में उनके बल्ले से शतक निकला है। मिचेल ने 36वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
मिचेल का भारत के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। वनडे वर्ल्ड कप-2023 के सेमीफाइनल में भी उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ शतक जमाया था। उस मैच में वह भारत के मुंह से जीत छीनते दिख रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके थे। वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भी मिचेल ने भारत के खिलाफ शतक जमाया था। सेमीफाइनल में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 134 रनों की पारी खेली थी तो वहीं लीग स्टेज में भारत के खिलाफ 130 रन बनाए थे।
मिचेल ने बनाया रिकॉर्ड
इसी के साथ मिचेल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह भारत के खिलाफ भारत में लगातार पांच मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये काम कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं कर सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।