Ravindra Jadeja on Retirement: 'थैंक्स', रवींद्र जडेजा ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, 4 शब्दों में बताया अपना फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इस तरह की खबरें थीं कि भारत के कुछ सीनियर खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। इनमें रोहित शर्मा का नाम था और उनके साथ रवींद्र जडेजा का। फाइनल में न्यूूजीलैंड को मात देने के बाद जडेजा ने अपने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अपना फैसला सुना दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी बन गई है। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। अभी तक किसी और टीम ने इतनी बार ये खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस जीत के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने की खबरें थीं। उनमें से ही एक हैं रवींद्र जडेजा। जडेजा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी क्या प्लानिंग है।
रवींद्र जडेजा ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। बतौर खिलाड़ी ये जडेजा की तीसरी आईसीसी ट्रॉफी है। वह 2013 में चैंपियंस ट्रॉपी जीतने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। इसके बाद रोहित की कप्तानी में उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब भी जीता और अब ये चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।
संन्यास की अटकलों पर लगाया विराम
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा के अलावा जडेजा के संन्यास की खबरें भी उठी थीं। रोहित ने तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि वह वनडे क्रिकेट नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं जडेजा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए जरिए बताया कि फालतू की अफवाहें न फैलाएं। जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "कोई गैरजरूरी अफवाह न फैलाएं। थैंक्स।"
जडेजा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। रोहित और विराट कोहली के साथ ही उन्होंन टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था। इसी कारण ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे को लेकर ये फैसला कर सकते हैं।
Ravindra Jadeja's Instagram story.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
- SIR JADEJA IS HERE TO STAY...!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/nTQNtNxEKo
गेंदबाजी से किया प्रभावित
जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने पांच मैचों में कुल पांच विकेट लिए। इस दौरान वह काफी किफायती साबित हुए। फाइनल मैच में तो उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन ही दिए थे और एक विकेट भी निकाला था। सेमीफाइनल में उन्होंने दो सफलताएं हासिल की थी। ग्रुप स्टेज में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सफलता नहीं मिली जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक विकेट लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।