IND vs NZ: रोहित शर्मा ने जीत के बाद किसे दे दिया चैंपियंस ट्रॉफी का मेडल? हंसते हुए लुटाया प्यार, सामने आया बहुत क्यूट Video
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को दूसरी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के बाद पूरी टीम इंडिया को एक मेडल मिला जो उन्होंने लेकर किसी और को दे दिया। रोहित ने ये मेडल जिसे दिया वो बहुत खास हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 अपने नाम की ही। इसी के साथ रोहित भारत ने वो काम कर दिया है जो अभी तक सिर्फ एमएस धोनी ही कर पाए थे। रोहित एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ये काम धोनी ने किया था। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पूरी टीम इंडिया को मेडल मिले। रोहित ने अपना ये मेडल किसी और को दे दिया।
भारत ने इससे पहले रोहित की कप्तानी में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीता था। इसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। रोहित की कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड करप-2023 के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं सकी थी।
यह भी पढे़ं- IND vs NZ: 'कभी हीरो तो कभी जीरो', रवींद्र जडेजा ने फाइनल जीतने के बाद बयां की दिल की बात
रोहित ने किसे दिया मेडल?
आईसीसी इवेंट्स में विजेता टीम और उप-विजेता टीम दोनों को ही मेडल दिए जाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को भी मेडल मिला। रोहित ने अवॉर्ड सेरेमनी के बाद अपना ये मेडल किसी और को पहना दिया। ये कोई और नहीं बल्कि रोहित की बेटी समायरा को पहनाया था। समायरा इस मेडल को देख काफी खुश हो गईं। वह बार-बार मेडल को देखने लगी। ये देख रोहित के चेहरे पर भी हंसी आ गई।
Moment 😍❤️ pic.twitter.com/LREL5eFowJ
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 10, 2025
फाइनल मैच को देखने रोहित की पत्नी रितिका भी पहुंची थीं। रोहित की बतौर खिलाड़ी ये चौथी और बतौर कप्तान दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है। बतौर खिलाड़ी वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप-2024 और चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का मेडल भी उनके गले में आ गया।
रोहित ने नहीं लिया संन्यास
इस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खबरें थी कि रोहित शर्मा वनडे से संन्यास ले सकते हैं। ठीक उसी तरह से जिस तरह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद किया था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कहा, "मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा हूं। किसी तरह की अफवाह आगे न फैलाएं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।