Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: हैंडशेक विवाद ने पकड़ा तूल, PCB ने मांग पूरी न होने पर दी बायकाट करने की धमकी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:48 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2025 में खेले गए मैच के बाद जो विवाद हुए वो इस समय चर्चा का विषय बन गए हैं। भारतीय टीम ने मैच के बाद पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया और ये बात पीसीबी अखर गई है। उसने अगला मैच न खेलने की धमकी दी है।

    Hero Image
    भारत से हार के बाद पाकिस्तान की फजीहत

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार से ज्यादा पाकिस्तान की बेइज्जति तब हो गई जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। इस बात को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला गया है और उसने धमकी दे डाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीसीबी ने सोमवार को मैच रैफरी एंडी पायक्राफ्ट पर भारत के विरुद्ध एशिया कप मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें टूर्नामेंट से तुरंत हटाने की मांग की । पायक्राफ्ट भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में मैच रैफरी थे। पीसीबी ने आईसीसी के सामने पायक्राफ्ट के विरुद्ध औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है।

    अगला मैच नहीं खेलेंगे

    पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक्स पर लिखा कि पीसीबी ने क्रिकेट की भावना से जुड़े एमसीसी के नियम और आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रैफरी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी है। पीसीबी ने मैच रैफरी को एशिया कप से तुरंत हटाने की मांग की है।"

    वहीं क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीसीबी ने अपने विरोध को और आगे तक पहुंचा दिया है और कहा है कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वह अगले मैच का बायकॉट कर सकती है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। पायक्रॉफ्ट भी इस मैच में रैफरी हैं। पीसीबी ने अपने पत्र में इस बात को लिखा है।

    खेल भावना से विपरीत

    पाकिस्तान ने पहले एशियाई क्रिकेट परिषद के समक्ष मसला उठाकर भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव को खेल भावना के विपरीत बताया था। पीसीबी ने इससे पहले बयान में कहा कि टीम मैनेजर नवीद चीमा ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव का कड़ा विरोध किया है। यह खेल भावना और खेल के विपरीत आचरण है। विरोध के तौर पर हमने अपने कप्तान को मैच के बाद समारोह में नहीं भेजा।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में पाकिस्तान की 5 किरकिरी, पूरी दुनिया में हो रही है जमकर थू-थू

    यह भी पढ़ें- 'शाहिद अफरीदी बनना बंद करो', टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हुआ आग बबूला