IND vs PAK: क्या विराट कोहली के न होने से टीम इंडिया पर हावी हो जाएगा पाकिस्तान? पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान
मौजूदा समय में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। उनके संन्यास के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें इस फॉर्मेट में टकराने जा रही हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या विराट कोहली की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान का पलड़ा भारी हो जाता है?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुबई की सरजमीं पर आज भारत और पाकिस्तान का मैच होना है। एशिया कप का ये मुकाबला विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में खेला जाने वाला पहला मैच है। लंबे अरसे बाद कोहली के बिना टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी जो निश्चित तौर पर पाकिस्तान के लिए राहत की बता है, लेकिन क्या ये इतनी बड़ी राहत है कि पाकिस्तान इस मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दे।
भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से नाम वापस ले लिया था। विराट कोहली का न होना किसी भी टीम को मानसिक राहत और बढ़त भी दे सकता है।
मिस्बाह ने कही ये बात
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को भी लगता है कि कोहली के न होने से पाकिस्तान को मानसिक राहत मिलेगी और उनकी टीम के पास भारत को हराने का ये शायद सबसे अच्छा मौका है क्योंकि किंग कोहली नहीं हैं। मिस्बाह ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए कहा, "पाकिस्तान के पास निश्चित तौर पर मौका है। अगर भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है और कुछ विकेट शुरुआत में गिर जाते हैं तो विराट कोहली नहीं हैं। उनकी बल्लेबाजी अलग है और वह पाकिस्तान के इन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा खेले भी नहीं हैं। ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजों के पास मौका है।"
मिस्बाह ने कहा, "अगर आप टॉप से गैप बनाना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। लेकिन अहम बात ये है कि पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत की जरूरत है।"
मैच का हो रहा है विरोध
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का भारत में विरोध हो रहा है। इसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके बाद भारत में हर तरह से पाकिस्तान का बॉयकॉट करने की बात कही जा रही थी, लेकिन तभी बीसीसीआई ने इस मैच को मंजूरी दे दी। ये बात कई लोगों को रास नहीं आई और इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है। केरल, यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में इस मैच का विरोध हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।