Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA 1st Test Pitch Report: सेंचुरियन में बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए पिच का हाल

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 12:06 PM (IST)

    Ind vs Sa 1st Test Pitch Report भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। टी20 सीरीज ड्रॉ खेलने ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज? किसे मिलेगा फायदा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Supersport Park, Centurion Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से हो रहा है। टी20 सीरीज ड्रॉ खेलने के बाद भारत ने वनडे सीरीज में मेजबानों को 2-1 से हराया। इसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम चौथी बार मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं सेंचुरियन स्थित सुपर स्पोर्ट पार्क की पिच पर किसे फायदा मिलता है।

    IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज? किसे मिलेगा फायदा

    दरअसल, सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क की पिच तेज और बाउंसी है। यहां तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलती है। बल्लेबाज भी यहां बल्ले से बड़ी पारी खेलते हुए नजर आते गैं। विकेट पर उछाल होने के चलते बल्लेबाज गेंद की मेरिट के हिसाब से शॉट खेल सकते हैं। सेंचुरियन में स्पिनर्स को खास मदद नहीं मिलती हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test Playing 11: प्रसिद्ध कृष्णा करेंगे टेस्ट डेब्यू! कौन होगा Rohit का जोड़ीदार? सेंचुरियन टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने इस मैदान पर कुल 28 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें 22 मैचों में टीम को जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। पहले बैटिंग करने वाली टीम 13 मैच जीत चुकी है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 12 टेस्ट में जीत मिली। साउथ अफ्रीका का इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल 621 रन का रहा है, जो साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

    IND vs SA Test: सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट मैदान पर भारत ने 2021 में जीता था मैच

    बता दें कि पिछले 9 सालों में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें एक मैच में भारत को जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। साल 2021 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट मैदान में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 113 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में केएल राहुल ने 123 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें:IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, बेमिसाल आंकड़े देख टेंशन में आया अफ्रीकी खेमा!