IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: बल्ले से निकलेंगे रन या विकेट्स की लगेगी झड़ी? सेंचुरियन की पिच का कैसा है हाल
भारतीय टीम को दूसरे टी20I मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। अब तीसरा टी20I मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने हराया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Versus South Africa 3rd T20I Pitch। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मात दी। अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।
तीसरे टी20I में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल कर शानदार वापसी करने पर होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका की नजरें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर रहेगी। ऐसे में इस मैच से पहले जानते हैं सेंचुरियन की पिच बैटर्स या बॉलर्स, किसके हक में होगी?
IND vs SA 3rd T20I Pitch: कैसा खेलेगी सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच?
दरअसल, सेंचुरियन की सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर गेंदबाजों को बाउंस अच्छा मिलता है। गेंद का सामना करना हर बल्लेबाज की बस की बात नहीं होती। तेज गेंदबाजों के लिए ये पिच फायदेमंद रहती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 है। ऐसे में पहले बैटिंग करना आसान नजर आ रहा है।क्या कहते हैं आकंड़े? (SuperSport Park, Centurion T20I Stats)
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट पार्क में एक मैच खेला गया है। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, भारत- साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर दो मैचों में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: 'सूर्या ब्रिगेड' की जुगलबंदी देखी क्या आपने? चेहरे पर मुस्कान लिए साउथ अफ्रीका को रौंदने पहुंचे सेंचुरियन- PICS
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल में कुल 15 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 12 मैच घरेलू जमीन पर जीते, जबकि साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों में जीत हासिल की। अपने घरेलू मैदान में भारत को 4 मैचों में जीत मिली, जबकि साउथ अफ्रीका को 9 बार जीत हासिल हुई।
टॉस जीतकर क्या लेना होगा फायदेमंद? (Toss Prediction Centurion)
सेंचुरियन में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि 70 प्रतिशत यहां पहले बैटिंग करना फायदेमंद रहा है। इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 259/4 रहा हैं। सुपरसपोर्ट पार्क, सेंचुरियन (Centurion SuperSport Park T20I Records)- सबसे ज्यादा टोटल- (259/4) साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ- 2023
- सबसे कम टोटल- (100 रन) साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज- 2013
- सबसे बड़ी जीत- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने 95 रन से जीता मैच
- सबसे ज्यादा रन- वान डेर दुसैन (साउथ अफ्रीका)- 202 रन
- सबसे ज्यादा स्कोर-बाबर आजम (122 रन) साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2021 में
- सबसे ज्यादा विकेट- 7 विकेट- क्रिस मॉरिस (साउथ अफ्रीका)