IND W vs AUS W 3rd ODI Live Streaming: लाज बचाने उतरेगी भारतीय टीम, जानें इस मुकाबले को कैसे देख पाएंगे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले 2 मैच हारकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। अब तीसरे वनडे में भारतीय महिलाओं की कोशिश लाज बचाने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को 5 विकेट से और दूसरे वनडे 122 रन से मात दी थी। अब तीसरी वनडे में भारतीय महिलाओं की कोशिश लाज बचाने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मैच को भारत में कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे कब खेला जाएगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे बुधवार, 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे पर्थ में खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9:50 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 9:20 बजे होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट होगा। ऐसे में स्टार के चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वनडे को मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकते हैं?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी। मुकाबले से जुड़ी अन्य सभी खबरें और मैच रिपोर्ट आप दैनिक जागरण पर पढ़ सकते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह , साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम
डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।