Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SA W 1st T20I Live Streaming: कब, कहां और कितने बजे फ्री में देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मैच

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 07:00 AM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 जुलाई से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हाल ही में वनडे सीरीज के बाद एकमात्र टेस्ट में भी मात दी और अब आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया टी20 सीरीज को भी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

    Hero Image
    IND W vs SA W 1st T20I Live Streaming: कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें हरमन ब्रिगेड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की और इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच भी टीम इंडिया ने अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारतीय महिला टीम की नजरें आगामी टी20I सीरीज को जीतने पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 5 जुलाई यानी शुक्रवार से हो रहा है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कब, कहां और कितने बजे फैंस भारत-साउथ अफ्रीका के टी20 मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

    कब खेला जाएगा IND W vs SA W का पहला टी20I मैच?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पहला टी20 मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा IND W vs SA W का पहला टी20I मैच?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पहला टी20 मैच 5 जुलाई को एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया से मिलने के बाद सामने आया पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा

    कितने बजे से खेला जाएगा IND W vs SA W का पहला टी20 मैच?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पहला टी20 मैच रात 7 बजे से खेला जाएगा।

    किस चैनल पर देख सकते हैं IND W vs SA W मैच का लाइव प्रसारण?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी टीवी चैनल पर देखा जा सकता है।

    कहां देख सकते हैं IND W vs SA W मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    भारत महिला टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पहला टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती हैं।

    IND W vs SA W: दोनों टीमों की स्क्वाड

    भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी

    दक्षिण अफ्रीका की टीम- लउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने काप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन