IND W vs SL W 3rd T20I Highlights: शेफाली की तूफानी पारी ने किया श्रीलंका का काम तमाम, भारत 3-0 से आगे
IND W vs SL W: सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी टीम इंडिया आज नए मैदान पर तीसरा मैच जीत सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20I मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। भारत ने ये टारगेट 13.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए शेफाली ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 41 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसी के साथ भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
श्रीलंका के लिए इमिशा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में चार विकेट चटकाए। वहीं, दीप्ति शर्मा के खाते में तीन विकेट रही।
IND W vs SL W Live: भारत को मिली जीत
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने चौका मार भारत को जीत दिला दी। टीम इंडिया ने इसी के साथ सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए सीरीज अपने नाम कर ली।
IND W vs SL W Live: जेमिमा लौटीं पवेलियन
भारत को दूसरा झटका लग गया है। जेमिमा रोड्रिग्स आउट हो गई हैं। उनको रनाविरा ने बोल्ड किया है। शेफाली दूसरे छोर से जमकर रन बरसा रही हैं।
IND W vs SL W Live: शेफाली का अर्धशतक पूरा
शेफाली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की है और दमदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया है। उन्होंने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए जिसके लिए उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया।
IND W vs SL W Live: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में भारत ने एक विकेट खोकर 55 रन बनाए हैं। शेफाली वर्मा का तूफान श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए परेशानी बना हुआ है।
IND W vs SL W Live: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत को पहला झटका लग गया है। स्मृति मंधाना एक बार फिर फेल हो गई हैं। उनको चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कविशा दिलहारी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
IND W vs SL W Live: भारत को मिली तेज शुरुआत
शेफाली वर्मा ने अपना तूफानी अंदाज दिखाया है और भारत को तेज शुरुआत दिलाई है। तीन ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है।
IND W vs SL W Live: भारतीय पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो गई है। मेजबान टीम को जीत के लिए 113 रन बनाने हैं। शेफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की है। शेफाली पहले ही ओवर से आक्रामक दिख रही हैं।
IND W vs SL W Live: 112 रन ही बना सकी श्रीलंका
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। इमिशा और कविशा के बीच 40 रन की साझेदारी से टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा। भारत की तरफ से रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में 1 मेडन और 21 रन देकर चार विकेट लिए। दीप्ति शर्मा के खाते में तीन विकेट रहे। भारत को सीरीज जीतने के लिए 113 रन बनाने होंगे।
IND W vs SL W Live Score: मल्शा भी लौटीं पवेलियन
दीप्ति ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर माल्शा को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। माल्शा दीप्ति की गेंद को कट करने गईं, लेकिन बोल्ड हो गईं। उन्होंने पांच रन बनाए।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली छठी सफलता
रेणुका सिंह के हिस्से एक और विकेट आया है। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने इमेशा को जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच कराया।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली पांचवीं सफलता
भारत को पांचवीं सफलता मिल गई है। दीप्ति ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कविशा को डीप मिडविकेट पर अमनजोत कौर के हाथों आउट कराया।
IND W vs SL W Live Score: 13 ओवरों का खेल खत्म
13 ओवरों का खेल खत्म हो गया है। श्रीलंकाई टीम तेजी से रन बनाने की फिराक में है और वापसी करना चाह रही है ताकि बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए। हालांकि, भारतीय गेंदबाज ज्यादा मौके नहीं दे रही हैं। 13 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 77 रन है।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली चौथी सफलता
10वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को चौथी सफलता मिल गई है। रेणुका सिंह ने निलाक्षिका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अंपायर ने पहले आउट नहीं दिया था, लेकिन रिव्यू में भारत को सफलता मिल गई।
IND W vs SL W Live Score: भारत की पकड़ मजबूत
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है। पहले पावरप्ले में तीन विकेट झटक श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है। 9 ओवर समाप्त हो गए हैं। श्रीलंका ने 40 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा
छठे ओवर की आखिरी गेंद पर श्रीलंका का एक और विकेट गिर चुका है। रेणुका ने समाराविक्रमा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। वह चार गेंदों पर दो रन ही बना सकीं। इसी के साथ पावरप्ले खत्म हुआ जिसमें श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 32 रन है।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिला दूसरा विकेट
भारत को दूसरा विकेट मिल गया है। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रेणुका सिंह ने हसिनी परेरा को पवेलियन की राह दिखाई। दीप्ति ने उनका कैच लपका। परेरा ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल रहे।
IND W vs SL W Live Score: भारत को मिली पहली सफलता
भारत को पहली सफलता मिल गई है। सीनियर गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू को आउट कर दिया है। उनका कैच मिडऑन पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने लपका।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका की सधी शुरुआत
श्रीलंका की शुरुआत सधी हुई रही है। तीन ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंकाई पारी शुरू
श्रीलंकाई पारी शुरू हो गई है। भारत की तरफ से पहला ओवर फेंक रही हैं रेणुका सिंह। वहीं श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत कर रही हैं चमारी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा।
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका की प्लेइंग-11
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समराविक्रमा, निमेशा मदुशानी, कविशा दिलहारी, निलक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मल्शा शेहानी, इनोका रणवीरा, मल्की मदारा
IND W vs SL W Live Score: भारत की प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चारणी।
IND W vs SL W Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में भी टॉस अपने नाम किया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में एक बदलाव हुआ है। दीप्ति शर्मा की वापसी हुई है और स्रनेह राणा को बाहर जाना पड़ा है।
IND W vs SL W Live Score: भारत की नजरें सीरीज जीतने र
शुरुआती दो मैच अपने नाम कर चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजरें आज तीसरा मैच जीत सीरीज जीतने पर होंगी। वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज में वापसी की पुरजोर कोशिश करेगी।
