IND W vs SL W Preview: भारतीय महिला टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती, त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल कल
भारतीय महिला टीम रविवार को होने वाले त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध हर विभाग में दमदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इस सीरीज में भारत को एकमात्र हार श्रीलंका के विरुद्ध मिली है। हालांकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया और लीग चरण में चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम रविवार को होने वाले त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध हर विभाग में दमदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इस सीरीज में भारत को एकमात्र हार श्रीलंका के विरुद्ध मिली है। हालांकि, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया और लीग चरण में चार मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही। श्रीलंका दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपना अभियान चार मैचों में एक सफलता के साथ तीसरे और आखिरी पायदान पर खत्म किया।
भारत-श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला
इस मुकाबले को जीतना भारत और श्रीलंका दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इससे इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी। टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जिसमें जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध एक शतक (123) सहित 67 की औसत से अब तक 201 रन बनाए हैं।
प्रतिका रावल (164), स्मृति मंधाना (148) और दीप्ति शर्मा (126) ने भी बल्ले से प्रभावी योगदान दिए हैं। दीप्ति की दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 93 रन की पारी ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की और यह भी जता दिया कि जरूरत पड़ने पर टीम का निचला क्रम भी बल्ले से प्रभावी योगदान दे सकता है।
निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी हरमनप्रीत
कप्तान हरमनप्रीत कौर फाइनल में बड़ा स्कोर खड़ाकर सीरीज में बल्ले से अब तक की निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी। हरमनप्रीत ने अब तक नाबाद 41, 30 और 28 रन की उपयोगी पारियां खेली है लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रही है। स्नेह राणा भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुई है। दाएं हाथ की इस स्पिनर ने अब तक 11 विकेट चटकाये है, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेना भी शामिल है।
हर्षिता से बड़ी पारी की उम्मीद
श्रीलंका की टीम एक बार फिर से हर्षिता समरविक्रमा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उन्होंने लीग चरण में 53 रन की पारी खेल भारत के विरुद्ध टीम को जीत दिलाई थी। इस 26 साल की वामहस्त बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक की मदद से 177 रन बनाए है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
उन्होंने 88 रन बनाने के साथ पांच विकेट लिए थे। वह फाइनल में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ भारत की मुश्किलें बढ़ना चाहेंगी। श्रीलंकाई गेंदबाजों में देवमी विहंगा (नौ विकेट) का सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि दोनों मैचों में इस ऑफ स्पिनर को हावी होने का मौका नहीं दिया।
भारतीय टीम
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय।
श्रीलंका टीम
चमारी अटापट्टू (कप्तान), कविशा दिलहारी, इनोशी प्रियदर्शनी, विशमी गुणरत्ने, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, हर्षिता समाराविक्रमा, मनुडी नानायककारा, हासिनी परेरा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, अनुष्का संजीवनी, रश्मिका सेववंडी, नीलाक्षिका सिल्वा, देवमी विहंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।