Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs UAE: 106 गेंदों का मैच, भारत के सामने उड़ गई यूएई की हवा; ये रहे जीत के 5 हीरो

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    UAE vs IND highlights भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का शानदार आगाज किया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने केवल 27 गेंदों में 58 रन का लक्ष्‍य हासिल करते हुए यूएई को 9 विकेट से पटखनी दी। भारतीय टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाने में 5 खिलाड़‍ियों ने अहम भूमिका निभाई। भारत को यूएई पर जीत दर्ज करने से 2 अंक मिले।

    Hero Image
    भारत को जीत दिलाने में इन खिलाड़‍ियों की अहम भूमिका रही

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का विजयी आगाज किया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने बुधवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से परास्‍त किया।

    दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने केवल 4.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस मैच का नतीजा केवल 106 गेंदों में आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम की गेंदों के अंतर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत रही। वहीं, यूएई के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। यूएई की टीम अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे कम स्‍कोर पर ऑलआउट हुई। भारत को इस जीत से दो अंक मिले और उसका नेट रन रेट +10.483 हो गया। भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में 5 खिलाड़‍ियों ने अहम भूमिका निभाई।

    चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम की जीत के 5 हीरो कौन रहे।

    1) कुलदीप यादव - 14 महीने बाद भारतीय टीम में चाइनामैन की शानदार वापसी हुई। कुलदीप यादव ने यूएई के बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ते हुए चार विकेट झटके। उन्‍होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर चार शिकार किए। उन्‍होंने अपने स्‍पेल के दूसरे ओवर में तीन विकेट चटकाए। उन्‍हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    2) शिवम दुबे - भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी गेंद से कमाल दिखाया। मध्‍यम गति के गेंदबाजों ने यूएई के तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 2 ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दुबे ने आसिफ खान, ध्रुव पाराशर और जुनैद सिद्दकी को आउट किया।

    3) जसप्रीत बुमराह - बुमराह ने एशिया कप 2025 में भारत के लिए पहला विकेट हासिल किया। यूएई की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने अलीशान शराफु को क्‍लीन बोल्‍ड किया। बुमराह की इस शानदार यॉर्कर का शराफु के पास कोई जवाब नहीं था। मैच में बुमराह ने 3 ओवर के अपने स्‍पेल में 9 रन देकर एक विकेट चटकाया।

    4) अभिषेक शर्मा - 58 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। बाएं हाथ के बैटर ने केवल 16 गेंदों में 30 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान शर्मा ने दो चौके और तीन छक्‍के लगाए। उल्‍लेखनी है कि अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली गेंद पर छक्‍का जड़ा।

    5) शुभमन गिल - शुभमन गिल की लंबे समय के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई। गिल ने शुरुआत में ही क्‍लासिकल शॉट जमाकर फैंस को अपना दीवाना बना लिया। गिल ने ही विजयी चौका भी जमाया। इस टूर्नामेंट में भारत के उप-कप्‍तान की भूमिका निभा रहे गिल ने यूएई के खिलाफ 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान गिल ने दो चौके और एक छक्‍का जमाया।

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE: आउट होकर पवेलियन लौट रहा था बल्लेबाज, तभी सूर्यकुमार यादव ने दिखाया बड़ा दिल

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE: भारत ने जीत के साथ किया Asia Cup 2025 का 'श्रीगणेश', 27 गेंदों में यूएई को दी पटखनी