Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया! पाकिस्तान को करारा झटका; BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:05 AM (IST)

    Asia Cup 2025 को लेकर बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल को बताया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह फैसला लेने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई महिला इमर्जिंग एशिया कप से भी हट रहा है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई के इस फैसले से एशिया कप 2025 रद्द भी हो सकता है।

    Hero Image
    Team India नहीं खेलेगी Asia Cup 2025?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025 Team India: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) यानी जिसके हेड पाकिस्तान के मोहसिन नकवी हैं, उन्हें ये जानकारी दी हैं कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई का कहना है कि वह अपनी महिला टीम को भी इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने देंगे, जो जून में श्रीलंका में होने वाला है और पुरुष एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया भाग नहीं लेगी। ये रिपोर्ट 'द इंडियन एक्सप्रेस' के अखबार में छपी खबर के जरिए सामने आई है।

    Team India नहीं खेलेगी Asia Cup 2025?

    दरअसल, भारतीय टीम के एशिया कप 2025 (Asia Cup India) के लिए हिस्सा नहीं लेने की खबर सामने आई है। ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लिया जा सकता है। इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई। बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' था।  

    इस वजह से अब ये खबर सामने आई है कि बीसीसीआई अब उस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नहीं भेजना चाहता है जिसका आयोजन एसीसी कर रहा है और जिसका हेड पाकिस्तान का एक मंत्री है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

    "इंडिया की टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन एसीसी कर रहा है और जिसका हेड पाकिस्तान का एक मंत्री है। यह पूरे देश की भावना है। हमने एसीसी को बता दिया है कि हम महिला इमर्जिंग एशिया कप से हट रहे हैं और आगे भी उनके आयोजनों में हमारी भागीदारी रुकी रहेगी। हम इंडिया की सरकार के साथ लगातार बात कर रहे हैं।"

    बता दें कि इस साल का एशिया कप भारत में होना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है इसलिए यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। ये माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले से यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान की लड़ाई के बीच एशिया कप-2025 पर मंडराए संकट के बादल, BCCI पर टिकी सभी की निगाहें

    पिछली बार एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, इसलिए टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' पर खेला गया था। भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे।