Ind vs SA: एक्शन में नजर आएंगे युवराज सिंह और AB de Villiers; जानें कैसे देख पाएंगे लीजेंड्स का यह मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। भारत चैंपियंस को अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलना था। हालांकि कुछ भारतीय प्लेयर्स इस मैच से बाहर हो गए थे ऐसे में आयोजकों को इस रद करने का फैसला लेना पड़ा। अब दूसरे मैच में भारतीय टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। भारत चैंपियंस को अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान चैंपियंस से टकराना था। हालांकि, कुछ भारतीय प्लेयर्स इस मैच से बाहर हो गए थे, ऐसे में आयोजकों को इस रद करने का फैसला लेना पड़ा।
अब दूसरे मैच में भारतीय टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका चैंपियंस से होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही फैंस भारत में इसे टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबला 22 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा।
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबला काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा।
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा।
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबले को भारत में टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबले को भारत में मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत चैंपियन और दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा दैनिक जागरण पर आपको मैच रिपोर्ट और अन्य प्रमुख खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
भारतीय टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी।
साउथ अफ्रीका टीम
एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, एल्बी मोर्कल, जीन-पॉल डुमिनी, इमरान ताहिर, वेन पार्नेल, जे जे स्मट्स, हार्डस विलोजेन, रिचर्ड लेवी, डेन विलास, सारेल एर्वी, डुआन ओलिवियर, मोर्ने वान विक, आरोन फांगिसो, जैक्स रूडोल्फ, हेनरी डेविड्स।
6 टीमों के बीच हो रही टक्कर
- भारत चैंपियन
- पाकिस्तान चैंपियन
- इंग्लैंड चैंपियन
- ऑस्ट्रेलिया चैंपियन
- दक्षिण अफ्रीका चैंपियन
- वेस्टइंडीज चैंपियन
WCL 2025: नोट कर लें भारत का शेड्यूल
- 20 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन, रद
- 22 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियन, शाम 5 बजे
- 26 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियन, शाम 5 बजे
- 27 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन, रात 9 बजे
- 29 जुलाई: भारत चैंपियन बनाम वेस्टइंडीज चैंपियन, रात 9 बजे
- 31 जुलाई: सेमीफाइनलिस्ट 1 बनाम सेमीफाइनलिस्ट 4, शाम 5 बजे
- 31 जुलाई: सेमीफाइनलिस्ट 2 बनाम सेमीफाइनलिस्ट 3, रात 9 बजे
- 2 अगस्त: फाइनल - एजबेस्टन, रात 9 बजे
यह भी पढ़ें- WCL 2025: भारत-पाकिस्तान मैच हुआ रद, किस टीम को मिलेंगे प्वाइंट्स; नॉक आउट में दोनों टीम पहुंची तो क्या होगा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।