Asia Cup 2025 में पानी पिलाते रह जाएंगे ये 4 भारतीय प्लेयर! इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। मंगलवार को बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हुई मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम का एलान किया। अजीत अगरकर ने बताया कि शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाल ही में गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। एशिया कप 2025 के लिए आखिरकार भारतीय टीम का एलान हो चुका है। मंगलवार को बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हुई मीटिंग के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान इस जोड़ी ने टीम का एलान किया और मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। अजीत अगरकर ने बताया कि शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम के एलान के बाद से फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि यूएई में होने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है।
ओपनिंग के लिए 3 विकल्प
ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "शुभमन गिल और संजू सैमसन दो बेहतरीन ओपनिंग विकल्प हैं। टीम में अभिषेक शर्मा भी हैं। कप्तान और कोच दुबई पहुंचने के बाद सलामी जोड़ी को लेकर फैसला लेंगे।"
ऐसे में काफी हद तक संभावना है कि अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 3 नंबर पर तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
जितेश शर्मा हो सकते हैं विकेटकीपर
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को दी जा सकती है। वह टीम में फिनिशर का रोल भी अदा करेंगे। भारतीय टीम 2 ऑलराउंडर्स को अंतिम 11 में आजमा सकती है। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।
इसके अलावा कप्तान और हेड कोच गौतम गंभीर 2 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों पर भरोसा जता सकते हैं। स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभाल सकते हैं। साथ ही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के कंधों पर रह सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
एशिया कप 2025 के लिए स्टैंड बाय प्लेयर
प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टेस्ट के बाद अब टी20 में गाड़ेंगे झंडे
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रेयर अय्यर से लेकर केएल राहुल तक, भारतीय स्क्वॉड में इन दिग्गजों को नहीं मिली जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।