Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टीम इंडिया पर कोई शक! इंग्‍लैंड में जड़ दिए इतने शतक, टूट गया 46 साल पुराना रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:44 PM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट की दूसरी पारी में यशस्‍वी जायसवाल ने शतक लगाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक टेस्‍ट सीरीज में शतकों को नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मौजूदा सीरीज में यह भारत का 12वां शतक है। भारत के एक टेस्ट सीरीज में अपने सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक हैं। शुभमन गिल ने सबसे ज्‍यादा 4 सेंचुरी लगाईं।

    Hero Image
    यशस्‍वी जायसवाल ने लगाया शतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। द ओवल मैदान पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट की दूसरी पारी में भारत के सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने शतक लगाया। यह उनके टेस्‍ट करियर का छठा शतक है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक टेस्‍ट सीरीज में शतकों को नया कीर्तिमान बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा सीरीज में यह भारत का 12वां शतक है। भारत के एक टेस्ट सीरीज में अपने सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक हैं। इससे पहले 1978-79 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली गई टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टीम ने 11 शतक लगा दिए थे। इतना ही नहीं एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक शतक की लिस्‍ट में भी भारतीय टीम संयुक्‍त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है।

    भारत की ओर से कप्‍तान शुभमन गिल ने 4 शतक लगाए। उनके अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और यशस्‍वी जायसवाल के बल्‍ले से 2-2 सेंचुरी निकलीं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 सैकड़ा जमाकर मैनचेस्‍टर टेस्‍ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

    इंग्‍लैंड दौरे पर शतक लगाने वाले भारतीय

    • शुभमन गिल: 4 शतक
    • केएल राहुल: 2 शतक
    • यशस्‍वी जायसवाल: 2 शतक
    • ऋषभ पंत: 2 शतक
    • रवींद्र जडेजा: 1 शतक
    • वॉशिंगटन सुंदर: 1 शतक

    एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक

    • 12 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1955 (विदेश में, 5 टेस्ट)
    • 12 - पाकिस्तान बनाम भारत, 1982/83 (घर में, 6 टेस्ट)
    • 12 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, 2003/04 (घर में, 4 टेस्ट)
    • 12 - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में, 5 टेस्ट)*

    सीरीज की बात करें तो इंग्‍लैंड टीम अभी 2-1 से आगे है। चौथा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था। 5 टेस्‍ट द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने पर है। वहीं मेजबान इंग्‍लैंड टीम की नजर घर पर सीरीज जीतने की है। द ओवल टेस्‍ट का आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी कर रही है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के बाद 'जैसबॉल' ने भारत को दिलाई बढ़त, इंग्लैंड बैकफुट पर

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड में आखिरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक मचाई सनसनी, कांप गए अंग्रेज गेंदबाज

    comedy show banner