Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women T20 WC 2026 India schedule: भारत-पाकिस्‍तान की महाजंग इस दिन होगी, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:13 PM (IST)

    India schedule for Women T20 World Cup 2026 आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारत को ग्रुप-1 में रखा गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका टीम भी शामिल हैं।

    Hero Image
    टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेंगा भारत। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड की मेजबानी में अगले साल जून-जुलाई 2026 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण खेला जाएगा। आईसीसी ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। पहला मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमें हिस्सा लेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीग चरण के लिए सभी 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और दो ग्लोबल क्वालीफायर की टीमें शामिल हैं। ग्रुप 2 में मेजबान इंग्लैंड, गत विजेता न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ग्लोबल क्वालीफायर की अन्य दो टीमें शामिल हैं।

    पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला

    भारतीय महिला टीम (India full schedule) अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। मैच 14 जून 2026 को खेला जाएगा। एजबेस्टन में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल-

    • 14 जून,  भारत बनाम पाकिस्तान
    • 17 जून,  भारत बनाम ग्लोबल क्वालीफायर टीम
    • 21 जून,   भारत बनाम साउथ अफ्रीका
    • 25 जून,   भारत बनाम ग्लोबल क्वालीफायर टीम
    • 28 जून,   भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

    टूर्नामेंट में खेले जाएंगे 33 मुकाबले

    बता दें कि प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके मुकाबले 30 जून और 2 जुलाई को ओवल में खेले जाएंगे। ग्रैंड फिनाले 5 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा। यह टूर्नामेंट 24 दिनों तक चलेगा, जिसमें सात स्थानों- एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, हेडिंग्ले, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और लॉर्ड्स में कुल 33 मैच खेले जाएंगे।

    यह भी पढे़ं- Women's T20 World Cup 2026 Schedule OUT: 12 टीमों के बीच होगी मैदानी जंग; 10वीं बार इंग्लैंड को मेजबानी