IND vs AUS: 'हम सैंडपेपर नहीं लगाते', विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस का किया मुंह बंद, 6 साल पुराने जख्म किए ताजा, देखें Video
सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के तीसरे दिन ही मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर फबतियां कस रहे थे और शोर मचा रहे थे। इसका जवाब टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ने मुंहतोड़ तरीके से दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच में बैकफुट पर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का टारगेट रखा है जिसकी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से बढ़ रही है। इस मैच में भारत की हार तय लग रही है और इसी का फायदा उठा ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय टीम पर फबतियां कसना शुरू कर दिया और स्टेडियम में शोर मचाने लगे, लेकिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के जख्म ताजा कर दिए।
विराट कोहली आखिरी दिन टीम इंडिया की कमान संभाले हुए हैं। इसका कारण ये है कि इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं और मैदान पर नहीं उतरे हैं। उनकी जगह विराट कोहली टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'हर किसी को घर जाकर...', भारत की हार के बाद तमतमा गए कोच गौतम गंभीर, रोहित-विराट को दे दिया अल्टीमेटम
कोहली ने दिखाई खाली जेबें
ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 162 रन चाहिए और उसने तेज शुरुआत की। हालांकि, भारत ने वापसी की और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया। पहले सेशन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 71 रन बनाए। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दर्शक मैच में 12वें खिलाड़ी की भूमिका में दिखे और स्टेडियम में शोर मचाने लगे। इसे देख विराट कोहली को गुस्सा आ गया। स्लिप पर खड़े कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का मुंह बंद करने की ठानी और अपनी जेबें निकाल कर दिखा दीं। साथ ही हाथ से भी इशारा किया कि उनके पास गेंद पर रगड़ने के लिए सैंडपेपर नहीं है।
No sandpaper in sight here! 😶🤫#ViratKohli shares a light-hearted banter with the crowd, while #IrfanPathan perfectly sums up #TeamIndia's clean and fair game!#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 3 | LIVE NOW | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/7lhSO8nq2L
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2025
सैंडपेपर गेट वो विवाद है जिसने ऑस्ट्रेलिया को विश्व क्रिकेट की नजरों में गिरा दिया था। 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद पर सैंडपेपर लगाते हुए कैमरे पर कैद हुए थे। इसके बाद विवाद हो गया था। पूरे विश्व क्रिकेट में तहलका मच गया था। उस समय के ऑस्टेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था।
उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को भी एक साल का बैन झेलना पड़ा था। बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा था। ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के काले दिन थे जिसे कोहली ने इशारों से ही ताजा कर दिया और पुरानी करतूतों की याद दिला दी। साथ ही बताया कि भारत जीतने के लिए नीचे नहीं गरिता और हमेशा खेल की गरिमा बनाए रखता है।
भारतीय बल्लेबाज ढेर
भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 141 रनों के साथ की थी। उम्मीद थी कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर एक मजबूत साझेदारी कर भारत को अच्छी बढ़त दिलाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। पैट कमिंस ने दोनों को जल्दी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने बाकी विकेट निकाल भारतीय पारी समेट दी। भारतीय टीम 157 रनों पर ढेर हो गई। बोलैंड ने छह विकेट लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।