Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी, खेले जाएंगे 3 वनडे और 5 टी20

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:12 PM (IST)

    जनवरी 2026 में न्‍यूजीलैंड टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है। वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा और आखिरी मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं 21 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।

    Hero Image
    अगले साल की शुरुआत में होगी सीरीज। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल की शुरुआत में न्‍यूजीलैंड टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है। वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और आखिरी मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 21 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा। आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा 14 जनवरी को राजकोट में और आखिरी 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद नागपुर में 21 जनवरी को पहला टी20, रांची में 23 जनवरी को दूसरा, गुवाहाटी में 25 जनवरी को तीसरा, विशाखापत्तनम में 28 जनवरी को चौथा और त्रिवेंद्रम में 31 जनवरी को आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा।

    भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

    • पहला वनडे: 11 जनवरी, हैदराबाद
    • दूसरा वनडे: 14 जनवरी, राजकोट
    • तीसरा वनडे: 18 जनवरी, इंदौर

    भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

    • पहला टी20: 21 जनवरी, नागपुर
    • दूसरा टी20: 23 जनवरी, रांची
    • तीसरा टी20: 25 जनवरी, गुवाहाटी
    • चौथा टी20: 28 जनवरी, विशाखापत्तनम
    • पांचवां टी20: 31 जनवरी, त्रिवेंद्रम

    ये भी पढ़ें: WTC Final SA vs AUS: 27 साल बाद हटा चोकर्स का तमगा, साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का तिलिस्म, टेस्ट क्रिकेट को मिला नया सरताज

    हेड टू हेड के आंकड़े

    भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक 120 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 62 मुकाबले जीते हैं। साथ ही कीवी टीम को 50 मुकाबलों में जीत मिली है। 1 मैच टाई और 7 बेनतीजा रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर देखने का मिलती है। भारतीय टीम ने 25 में से जहां 12 मैच जीती है तो न्‍यूजीलैंड के खाते में 10 मुकाबले आए हैं। इसके अलावा 3 मैच टाई भी रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: 'भेदभाव भूलो और एक हो जाओ', ऐतिहासिक जीत के बाद टेम्बा बावुमा ने दिया देश को खास संदेश