IND vs NZ 3rd ODI: गिल ब्रिगेड के सामने 37 साल पुरानी साख बचाने की चुनौती, इंदौर में आज ‘करो या मरो’ मुकाबला
IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज भारत-न्यूजीलैंड की तीन मैचों की वनडे सीरीज का महामुकाबला होना है। क्या शुभमन गिल की सेना आज 37 साल प ...और पढ़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी गिल की टीम
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। India vs New Zealand 3rd ODI 2026: भारतीय टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जब होलकर स्टेडियम में उतरेगी, तो उसके सामने 37 सालों के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती रहेगी। भारत ने बीते करीब चार दशक में न्यूजीलैंड से अपने घर में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।
इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम पर यह मुकाबला होने जा रहा है, वहां भी भारत ने कभी कोई वनडे मैच नहीं हारा है। इतिहास भारत की उम्मीदों को जगाता है और शुभमन गिल की सेना सीरीज जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी।
IND vs NZ 3rd ODI 2026: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी गिल की टीम
होलकर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) का तुलनात्मक रूप से छोटा मैदान गेंदबाजों की परीक्षा लेता है। काली मिट्टी के जिस सेंटर विकेट पर यह मैच होना है वह भी बल्लेबाजी के लिए मददगार है। इतना तय है कि इंदौर में भी रनों की फसल कटेगी। भारतीय स्पिन आक्रमण अपनी लय में नहीं है, जिससे मेजबान टीम पर दबाव बढ़ा है। फिर भारत का निचलाक्रम भी पिछले दोनों मैचों में प्रभावी नहीं दिखा।
ऑलराउंड तलाशने के प्रयास असफल होने से टीम का संतुलन बिगड़ रहा है। निर्णायक मैच में टीम प्रबंधन को इन सभी सवालों के जवाब तलाशने होंगे। भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ ही कप्तान शुभमन गिल की साख भी दांव पर है।
गंभीर (Coach Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम को घर में पांच टेस्ट के अलावा श्रीलंका से पहली बार घर में वनडे सीरीज गंवानी पड़ी है। शुभमन गिल फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। हालांकि पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक बनाते हुए लय में लौटने की झलक दिखाई है। शनिवार को भी गिल ने लंबा समय नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए बिताया। रोहित शर्मा भी सीरीज में अभी तक खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
आक्रामकता दिखाने के प्रयास में वह अपना विकेट गंवा रहे हैं। इंदौर का मैदान उनके लिए लकी रहा है। यहां रोहित एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं। उनका लय में लौटना भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के साथ ही मजबूत शुरुआत में भी मददगार होगा।
इंदौर में वनडे में विराट (Virat Kohli record) अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। ऐसे में वह यहां अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे।
Arshdeep Singh को मिल सकता है मौका
निर्णायक मैच में भारतीय टीम अंतिम एकादश में बदलाव कर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ¨सह को मौका दे सकती है। उन्हें हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिल सकता है, जो अभी तक गेंद और बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल की निगरानी में शनिवार को सेंटर विकेट पर जमकर अभ्यास किया। चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए आयुष बडोनी पर भी सभी की नजरें रहेंगी। नितिश कुमार रेड्डी भी अभी तक इस सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
भारत 2019 से घर में द्विपक्षीय सीरीज में अपराजेय
भारत ने अपने घर में मार्च 2019 के बाद से एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है। पिछली बार आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम को सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
न्यूजीलैंड पहली बार 1989 में भारत में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए आई थी और इसके बाद से 37 सालों में भारत ने न्यूजीलैंड से एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। हालांकि, इस बीच भारत को न्यूजीलैंड के हाथों वर्ष 2025 में टेस्ट सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार जरूर मिली है। अब भारत के पास उस हार का हिसाब चुकाने का मौका है।
IND vs NZ ODI 2026: दोनों टीमें-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे, मिचेल हेय, निक कैली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फोल्क्स, डेरेल मिचेल, ग्लैन फिलिप, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जेडन लेनाक्स, माइकल रे।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम का सीरीज जीतना तय! इंदौर का रिकॉर्ड जानकर फैंस हो जाएंगे गदगद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।