Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: मोहम्मद शमी का बाहर जाना तय, इस गेंदबाज मिलेगी भारत की प्लेइंग-11 में जगह, हो गया फैसला

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:37 PM (IST)

    भारतीय टीम को अपना अगला मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम इंडिया को एक बदलाव करना पड़ सकता है और इसके संकेत नेट्स सेशन में दिख गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को चोट लगी थी। वह नेट्स सेशन में ज्यादा सक्रिय नहीं दिखे। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट सेमीफाइनल से पहले उन्हें आराम दे सकता है।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ चोट लग गई थी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करना है। इस मैच में टीम इंडिया को जीत चाहिए ताकि वह सेमीफाइनल में बढ़े हुए मनोबल के साथ जाए। दुबई में होने वाले इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर हैं। देखा जाए तो कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिससे लग रहा है कि एक बदलाव रोहित शर्मा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने अभी तक बांग्लादेश और पाकिस्तान को मात दी है। अब उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी। इसके लिए टीम इंडिया पूरा जोर लगाएगी और किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कुछ चीजों ने उसकी चिंता को बढ़ाया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर किया दिल जीतने वाला काम, गेंदबाज के लिए लेकर पहुंचे खास तोहफा, बना दिया दिन

    अर्शदीप को मिलेगा मौका?

    न्यूजीलैंड की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसके अलावा मोहम्मद शमी की पिंडली की चोट के कारण हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट एक बदलाव करे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दे दे। प्रैक्टिस सेशन में ऐसे संकेत मिले हैं कि अर्शदीप न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं। अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की देखरेख में जमकर अभ्यास किया।

    अर्शदीप ने तकरीबन 13 ओवर गेंदबाजी की जबकि शमी ने छह से सात ओवर ही गेंदबाजी की। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शमी को पिंडली में चोट लगी थी और उन्होंने इसका तुरंत इलाज भी कराया था। नेट्स में जो दिखा उसे देखते हुए लग नहीं रहा कि शमी को मौका मिलेगा।

    केएल राहुल ने दिए थे अलग संकेत

    हालांकि, टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था और संकेत दिए थे कि भारत हो सकता है कि अपने वीनिंग कॉम्बीनेशन में बदलाव न करे। ये एक रणनीति भी हो सकती है कि भारत अपने पत्ते नहीं खोलना चाहता हो। जो संकेत नेट सेशन से मिल रहे हैं उससे तो लग रहा है कि भारत एक बदलाव करने के मूड में तो है और शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली हिट, रोहित-शमी फिट, न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने की आखिरी ट्रेनिंग